19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौटंकी की पाठशाला है कांग्रेस पार्टी : भाजपा

रांची: प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस के धरने को नौटंकी करार दिया है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव व दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि कांग्रेस बीमारी से हुई मौत को भूख से जोड़ कर झारखंड की छवि खराब कर रही है. ओड़िशा के कालाहांडी में कांग्रेस शासनकाल में भूख से हुई मौतों से भारत शर्मसार हुआ था. […]

रांची: प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस के धरने को नौटंकी करार दिया है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव व दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि कांग्रेस बीमारी से हुई मौत को भूख से जोड़ कर झारखंड की छवि खराब कर रही है. ओड़िशा के कालाहांडी में कांग्रेस शासनकाल में भूख से हुई मौतों से भारत शर्मसार हुआ था. कांग्रेस राज्य सरकार के विकास से घबरा कर अनर्गल बयानबाजी कर रही है. नेताद्वय सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
नेताद्वय ने कहा कि 2014 में कांग्रेस की सीटें आधी हो गयी थी, जो 2019 में साफ हो जायेगी. कांग्रेस की कोई जमीन नहीं बची है. अब कांग्रेस जनता को भरमाने के लिए धरना देकर गुमराह करने का प्रयास कर रही है. झारखंड विकास दर में राष्ट्र में दूसरे स्थान पर है. राज्य की छवि देश-विदेश में निखर रही है. यह बात विपक्ष को हजम नहीं हो रही है.
प्रवक्ताओं ने 31 अक्तूबर को होने वाली विपक्षी दलों की रैली को हारे हुए नेताओं का मंच बताया. इन्होंने कहा कि अपने ही क्षेत्र से जनता के द्वारा खदेड़ दिये गये नेता भाजपा को भगाने का ख्वाब देख रहे हैं. प्रदेश भाजपा ने माइनिंग समिट के आयोजन के लिए राज्य सरकार का साधुवाद किया. प्रवक्ताओं ने कहा कि पहली बार माइंस के साथ माइनिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, जो स्वागत योग्य है. मौके पर मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक एवं सह प्रभारी संजय जायसवाल भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें