सोंस साप्ताहिक हाट क्षेत्र का इकलौता बाजार है, जहां सब्जी सहित अन्य सामान की खरीद-बिक्री होती है. लाखों का कारोबार होता है. यह हाट मवेशियों की खरीद-बिक्री का भी एक मुख्य केंद्र है.
जिस पर स्थानीय प्रशासन ने अगले आदेश तक प्रतिबंध लगाया है. इस प्रतिबंध को वापस लेने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोंस के अलावा हुटार साप्ताहिक हाट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.