18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लचर बिजली व्यवस्था से उपजा रोष, ग्रामीणों ने शांति मार्च निकाला, पुतला फूंका

पिस्कानगड़ी: डेढ़ माह से लचर बिजली व्यवस्था से परेशान कुलगू के ग्रामीणों ने रविवार को शांति मार्च निकाला व सांसद, विधायक तथा बिजली विभाग के एसडीओ का पुतला दहन किया. इससे पूर्व कुलगू, मुंडाटोली, झारीयाटोली के सैकड़ों ग्रामीण बालालौंग पंचायत के पूर्व मुखिया साहिबा किस्पोट्टा के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए […]

पिस्कानगड़ी: डेढ़ माह से लचर बिजली व्यवस्था से परेशान कुलगू के ग्रामीणों ने रविवार को शांति मार्च निकाला व सांसद, विधायक तथा बिजली विभाग के एसडीओ का पुतला दहन किया.

इससे पूर्व कुलगू, मुंडाटोली, झारीयाटोली के सैकड़ों ग्रामीण बालालौंग पंचायत के पूर्व मुखिया साहिबा किस्पोट्टा के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए नगड़ी मेन रोड, नारो बाजार होते चेकपोस्ट पहुंचे. पुतला दहन किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने की वजह से उक्त गांवों में पिछले 45 दिनों से बिजली की समस्या बनी हुई है. इसकी सूचना विभाग के एसडीअो, जेइ सहित सांसद तथा विधायक को भी दी गयी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई.

बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई व खेतीबारी पर काफी असर पड़ रहा है. ग्रामीणों ने क्षेत्र के एसडीओ व जेइ को अविलंब हटाने की मांग की. यह भी कहा कि तीन दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई, तो अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. मौके पर फिलीप केरकेट्टा, अनिल गोप, शशि मिंज, चमरा उरांव, शंकर गोप, सोमरा उरांव, शनि उरांव, पूरन उरांव, रमेश मिंज, विवेक मुंडा, रामबृत साहू, राजेश मिंज, दीपक उरांव, गणेश केरकेट्टा, मंगरा उरांव, निमिया उरांव, करमा उरांव, शिबू उरांव, सुमित मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें