जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वे बिरसानगर में लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया और खुद कचरा भी उठाया. उन्होंने क्षेत्र के दो स्कूलों का भी दौरा किया, जहां एक हाइस्कूल की प्राचार्या की क्लास लगायी, वहीं सामाजिक संस्था द्वारा चलाये जा रहे स्कूल को 50 हजार रुपये किताब-कॉपी खरीदने के लिए दिये.
जब खुद कचरा उठाने लगे मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री विधानसभा भ्रमण के दौरान विश्वकर्मा मैदान पहुंचे, वहां कचरा जमा देखा, कोई झाड़ू भी नहीं था. इसके बाद उन्होंने हाथों से कचरा उठाने लगे. इस बाद साथ में चल रहे लोगों ने क्षेत्र की सफाई की.
प्राइमरी स्कूल को 50 हजार रुपये दिये : विश्वकर्मा मैदान के आगे ही सामाजिक संस्था द्वारा संचालित स्कूल को देखने मुख्यमंत्री पहुंचे. वहां बच्चे पढ़ रहे थे. बच्चों को पढ़ते देख उन्होंनेे कहा कि सभी का सरकारी स्कूल में दाखिला करवाया जाये. वहीं किताब और कॉपी के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री कोटा से 50 हजार रुपये स्कूल को दिये.
पुराने कार्यकर्ता के आवास पर पहुंचे : मुख्यमंत्री बिरसानगर क्षेत्र के भ्रमण के बाद बारीडीह भूषण कॉलोनी के स्वर्गीय राजेंद्र तिवारी के बेटे संजय व धनंजय तिवारी से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया. राजेंद्र तिवारी भाजपा के पुराने कार्यकर्ता थे, जिनका देहांत पिछले दिनों ही हो गयी थी.