28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनगड़ा के वोटरों में था खासा उत्साह

खिजरी विधानसभा क्षेत्र के तहत अनगड़ा प्रखंड के 83 बूथों में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा. मतदान को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया़ सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें लगी थी़ं सुबह में मतदान केंद्रों पर भारी मतदान के बाद अपराह्न् में मतदान केन्द्र लगभग खाली हो गये. इक्का दुक्का लोग ही […]

खिजरी विधानसभा क्षेत्र के तहत अनगड़ा प्रखंड के 83 बूथों में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा. मतदान को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया़ सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें लगी थी़ं सुबह में मतदान केंद्रों पर भारी मतदान के बाद अपराह्न् में मतदान केन्द्र लगभग खाली हो गये. इक्का दुक्का लोग ही मतदान करते देखे गय़े वोट देकर निकले चिलदाग के अजय महतो ने कहा कि उन्होंने विकास के मुद्दे पर वोट दिया है़ पैका के नरेश महतो बढ़ती मंहगाई, भ्रष्ट्राचार एवं बेरोजगारी के खिलाफ वोट करने आये थे.

अनगड़ा के संतोष महतो की मानें, तो मंहगाई ने लोगों का जीना हराम कर दिया है़ इसी के खिलाफ उन्होंने वोट किया है़ पिरतौल के नीलकंठ चौधरी की प्राथमिकता क्षेत्रीय विकास व राष्ट्रीय एकता है. सिरका के जगेश्वर महतो ने कहा कि लोकसभा चुनाव के रूप में हमें देश को मजबूत करने का अवसर मिला है़ गेतलसूद की सावित्री देवी ने कहा कि यह चुनाव बदलाव के लिये है, बेहतर प्रतिनिधि चुनना हमारी प्राथमिकता है़ तुरूप की सुलोचना देवी के अनुसार उन्होंने भारत में मजबूत लोकतंत्र के निर्माण एवं सुरक्षा के लिये वोट दिया है़ हेसल के सुरज लोहरा ने कहा कि सरकार ऐसी बने जो युवाओं को रोजगार द़े उधर सिकिदरी इलाके में भी मतदाता उत्साहित दिखे. यहां पहली बार वोट देने आये राहुल ने कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रशांत ने कहा कि हमने विकास के लिए योग्य उम्मीदवार को वोट किया है. अनिता कुमारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिये प्रतिबद्व उम्मीदवार को ही वोट दी हैं. बुजुर्ग मोहन महतो ने कहा कि इस बार व्यवस्था परिवर्तन करने की संभावना वाले को उन्होंने वोट दिया है. किसान भुवनेश्वर महतो ने कहा कि एक उम्मीदवार ने किसान हित में बात कही है. इस बार हमने उसी को अपना वोट दिया है. इस बार मतदाताओं को तड़के से ही मतदान केंद्रों पर खड़े देखा गया.

शिकायत के बाद की गयी इवीएम की जांच

खलारी के बूथ नंबर 13 में एक बजे के करीब अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. कईलोगों ने आरोप लगाया कि इवीएम में कोई बटन दबाओ, एक ही पार्टी की लाइट जल रही थी. बाद में कई पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतदान अधिकारियों को इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा. बाद में इवीएम की जांच के बाद मतदान शुरू कराया गया. करीब दो बजे यही शिकायत खलारी के बूथ संख्या 21 पर भी मिली. कईलोगों ने इसको लेकर हंगामा किया. करीब आधे घंटे मतदान बाधित रहा. दोबारा मतदान शांतिपूर्ण तरीके हुआ.

खलारी में कुल 53 बूथ आते हैं. सुबह-सुबह खलारी 28 नंबर बूथ पर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. इसके करीब आधे घंटे तक यहां मतदान रुका रहा. पिठोरिया के आसपास के सभी बूथों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. शाम चार बजे तक लंबी-लंबी कतार लगी रही. पिरुटोली में तीन बजे करीब दो दलों के समर्थक आपस में भिड़ गये. बाद में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला सलटा.

बुढ़मू में करीब 72 बूथ पड़ते हैं. यहां से सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी थी. शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सारले के बूथ संख्या 59 पर कोई भी बटन दबाने से एक ही पार्टी के सामने लाइट जल रहा था. इसकी शिकायत कई बार की गयी. इसको लेकर करीब आधे घंटे तक मतदान रुका रहा. बाद में बुढ़मू के अंचलाधिकारी ने बूथ पर पहुंचकर इवीएम को ठीक कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें