-युवती को पूछताछ के बाद थाने से भेजा गया वापस
रांचीः पुदांग रोड स्थित एक अपार्टमेंट चाइनिज युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में अरगोड़ा पुलिस ने हिरासत में लिये गये चाइना निवासी जीना लिनलिन से पुन: पूछताछ की. वहीं पुलिस ने युवती को थाने से वापस भेजा दिया. पुलिस ने युवती से कहा कि वह मामले को लेकर लिखित शिकायत करे. इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. हालांकि खबर लिखे जाने तक युवती ने थाने में लिखित शिकायत नहीं करायी थी. आरोपी अभी भी पुलिस की हिरासत में है.
मामले में सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने कहा है कि युवती की लिखित शिकायत के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी. इस मामले में विदेशी दूतावास से भी संपर्क किया जायेगा. उल्लेखनीय है पुलिस ने बुधवार की रात एक चाइनिज युवती से दुष्कर्म का प्रयास किये जाने की सूचना मिलने पर होटल युवराज में छापेमारी कर उक्त युवक को हिरासत में लिया था.