21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची में ग्लाइडर उड़ाने का प्रशिक्षण ले रहा भारतीय वायु सेना का एडवेंचर ग्रुप

रांची में ग्लाइडर उड़ाने का प्रशिक्षण ले रहा भारतीय वायु सेना का एडवेंचर ग्रुप रांची : भारतीय वायु सेना एडवेंचर ग्रुप रांची के स्टेट हैंगर में ग्लाइडर उड़ाने का प्रशिक्षण ले रहा है. इन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं झारखंड सरकार के चीफ पायलट कैप्टन एसपी सिन्हा. 26 अक्तूबर से शुरू हुई इस 20 दिवसीय ट्रेनिंग […]

रांची में ग्लाइडर उड़ाने का प्रशिक्षण ले रहा भारतीय वायु सेना का एडवेंचर ग्रुप
रांची : भारतीय वायु सेना एडवेंचर ग्रुप रांची के स्टेट हैंगर में ग्लाइडर उड़ाने का प्रशिक्षण ले रहा है. इन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं झारखंड सरकार के चीफ पायलट कैप्टन एसपी सिन्हा. 26 अक्तूबर से शुरू हुई इस 20 दिवसीय ट्रेनिंग में वायु सेना के छह जवान मोटर ग्लाइडर उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. गौरतलब है कि झारखंड में वायु सेना को ट्रेनिंग देने के लिए नागर विमानन विभाग व भारतीय वायु सेना के बीच करार हुआ है. इसके तहत छह-छह लोगों के बैच में ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग गुरुवार से शुरू हो गयी है.
बताया गया कि झारखंड के पास तीन मोटर ग्लाइडर हैं. इस कारण झारखंड का चयन किया गया. यह पहला मौका है जब किसी राज्य सरकार के साथ वायु सेना प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. वायु सेना प्रति अफसर के प्रशिक्षण के एवज में झारखंड सरकार को 50 हजार रुपये का भुगतान भी करेगी. वायु सेना द्वारा अफसरों के रहने व खाने का बंदोबस्त किया जायेगा.
फाइटर प्लेन उड़ाने के पूर्व ग्लाइडर से की जायेगी रेकी :गौरतलब है कि सेना फाइटर प्लेन के हादसों को कम करने के लिए अब अपने अधिकारियों को ग्लाइडर की ट्रेनिंग दिला रही है. जिस रूट में फाइटर प्लेन को उड़ना होगा. पहले ग्लाइडर से उस रूट की रेकी जायेगी. बर्ड हिट और खराब मौसम की रेकी के बाद ही फाइटर प्लेन को उस रूट में उड़ने दिया जायेगा. एडवेंचर यूनिट ग्लाइडर का प्रशिक्षण लेकर रेकी करने का काम करेगी, ताकि फाइटर प्लेन को बर्ड हिट या खराब मौसम में होनेवाले दुर्घटना से बचाया जा सके.
ग्लाइडर के प्रशिक्षक हैं कैप्टन सिन्हा
नागर विमानन विभाग के निदेशक सह राज्य के चीफ पायलट कैप्टन एसपी सिन्हा का नाम देश में सबसे अधिक घंटा तक के लिए ग्लाइडर उड़ाने में दर्ज है.
इस कारण केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को सायनस एवं एक स्टेमी मोटर ग्लाइडर विमान उपहार में दिया है. कैप्टन सिन्हा ने ग्लाइडर का प्रशिक्षण जर्मनी, सिल्वानिया और चेकोस्लाेवाकिया में लिया है. राज्य में होने वाले बड़े समारोह में ग्लाइडर से फूल बरसाने का काम कैप्टन सिन्हा ही करते हैं. फिलहाल रांची व देवघर में संचालित ग्लाइडर प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण कैप्टन सिन्हा के नेतृत्व में ही दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें