रांची/बुंडू : दशमफॉल थाना क्षेत्र के एनएच 33 किनारे हाथीतोपा कुलाबुरू गांव में जमीन विवाद में एक ही परिवार की तीन महिला बीबी देवी, लक्खीमणि देवी और तारामणि देवी हत्याकांड में पुलिस ने शुक्रवार को चंद्रमोहन और उसके भाई जगतपाल से पूछताछ की. दोनों ने हत्याकांड के बारे में अलग-अलग जानकारी देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. हालांकि, पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया.
हत्या के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं: पुलिस ने चंद्रमोहन से पूछा कि जब उसे सोमवार को ही घटना की जानकारी मिल गयी थी, तब पुलिस को क्यों नहीं बताया?
इस पर चंद्रमोहन ने बताया कि उसे घटना की जानकारी नहीं मिल पायी थी. जब यह पूछा गया कि परिवार के किन लोगों के बीच जमीन विवाद चल रहा था? बीबी देवी, लक्खीमणि देवी और तारामणि देवी जमीन क्यों नहीं देना चाहती थी? इस सवाल के जवाब में चंद्रमोहन ने मामले में किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया. दूसरी ओर जगतपाल से पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की. वह यही कहता रहा कि उसे न तो जमीन विवाद के बारे में पता है और न ही हत्या करने वालों का. उसे मामले में कोई लेना- देना नहीं है. दोनों के अलावा पुलिस ने मामले में कुछ अन्य लोगों को भी थाना बुला कर पूछताछ की.
चंद्रमोहन और अन्य रिश्तेदारों की संलिप्तता पर संदेह: इधर, पुलिस को आरंभिक जांच के दौरान जमीन विवाद में हत्याकांड को अंजाम दिये जाने की जानकारी मिली है, लेकिन किसी की संलिप्तता पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है.
उल्लेखनीय है कि मामले में पुलिस पहले ही चंद्रमोहन का साला कृष्णा सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है. चंद्रमोहन ने ही अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हालांकि पुलिस को चंद्रमोहन और अन्य रिश्तेदारों की संलिप्तता पर संदेह है. इसलिए सभी की भूमिका पर भी जांच कर रही है.