Advertisement
रांची : होली लैंड की यात्रा से लौटे मसीही श्रद्धालु
12 दिनों की यात्रा पर गये थे 48 मसीही प्रभु यीशु के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल देखे रांची : आरसी चर्च के मसीही तीर्थयात्रियों का दल इस्राइल, फिलिस्तीन, जॉर्डन व मिश्र की यात्रा कर शुक्रवार को रांची लौटा़ व्यवस्थापक फादर विनय गुड़िया सीडीएफ ने बताया कि इन 12 दिनों में श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु […]
12 दिनों की यात्रा पर गये थे 48 मसीही
प्रभु यीशु के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल देखे
रांची : आरसी चर्च के मसीही तीर्थयात्रियों का दल इस्राइल, फिलिस्तीन, जॉर्डन व मिश्र की यात्रा कर शुक्रवार को रांची लौटा़ व्यवस्थापक फादर विनय गुड़िया सीडीएफ ने बताया कि इन 12 दिनों में श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल देखे़ इस्राइल में जोसफ, मरियम व यीशु का गांव, प्रभु संदेश महागिरजाघर, चर्च ऑफ संत जोसफ स्थित संत जोसफ का कार्यस्थल, मरियम का झरना व काना नगर का चर्च देखा़
वहीं, जॉर्डन में उन्होंने ताबोर पर्वत, जहां यीशु का रूपांतरण हुआ उसे देखा, जिसके बाद रोटी और मछली का चमत्कार स्थल पर अवस्थित गिरजाघर, गलीली झील के तट पर बना चर्च ऑफ द प्राइमेसी आॅफ संत पीटर एंड मेनेसा क्रिस्टी, पहाड़ी उपदेश का चर्च और कफरनाहूम के दर्शन किये़
तीर्थयात्रा के क्रम में कोढ़ी को चारपराई समेत उतरे जाने वाला घर व पेत्रुस का घर देखने के बाद श्रद्धालुओं ने यर्दन नदी में उतर कर बपतिस्मा का नवीकरण किया़ येरूशेलम में जैतून पर्वत, यीशु का क्रंदन चर्च, गेतसिमानी बारी, प्राण पीड़ा चर्च, मरियम का कब्र व स्वर्गोदग्रहण चर्च, यीशु का स्वार्गारोहण गुंबज, हे पिता हमारे चर्च (जहां 140 भाषाओं में इस प्रार्थना के शिलापट्ट हैं व अन्य 1440 भाषाओं में एकत्रित हैं), सियोन पर्वत, अंतिम ब्यारी की कोठरी, राजा दाऊद का कब्रस्थल, संत पीटर्स चर्च, बेथेसदा का जलकुंड, क्रूस रास्ता का मार्ग, यीशु का कब्र व पुनरुत्थान स्थल, वेलिंग वॉल, जेरिको शहर, बेतलेहेम, यीशु के जन्मस्थल पर अवस्थित नेटिविटी चर्च, गड़ेरियाें का मैदान, बेथानिया में मारथा, मरियम और लाजरुस का चर्च व मृत सागर के भी दर्शन किये़ इस दल में 48 मसीही शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement