जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. टीम ने कमरे से जांच के लिए कुछ सामान भी जब्त किये हैं. पुलिस के अनुसार सौरभ मानसिक रूप से बीमार था. उसका इलाज भी चल रहा है. वह पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था. इसलिए पुलिस को आशंका है कि मानसिक परेशानी की वजह से उसने आत्महत्या की होगी.
Advertisement
कतरास के छात्र ने रांची के हाॅस्टल में लगायी फांसी
रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउंड स्थित बालाजी ब्वाॅयज हॉस्टल में रहने वाले में 23 वर्षीय छात्र सौरभ गुप्ता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) अंतिम वर्ष का छात्र था और प्रैक्टिस भी कर रहा था. उसका शव बुधवार को कमरे में गमछा के सहारे पंखे से लटका मिला. […]
रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउंड स्थित बालाजी ब्वाॅयज हॉस्टल में रहने वाले में 23 वर्षीय छात्र सौरभ गुप्ता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) अंतिम वर्ष का छात्र था और प्रैक्टिस भी कर रहा था. उसका शव बुधवार को कमरे में गमछा के सहारे पंखे से लटका मिला. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची.
घरवालों को किसी पर शंका नहीं: जानकारी अनुसार सौरभ गुप्ता मूल रूप से कतरास का रहने वाला था. उसके साथ लॉज में एक अन्य युवक रहता था. लेकिन वह वर्तमान में अपने कमरे में नहीं है. पुलिस को आशंका है कि सौरभ ने मंगलवार की रात ही आत्महत्या की है. क्योंकि किसी ने भी सौरभ को बुधवार को अपने कमरे से बाहर निकलते नहीं देखा था. लॉज के संचालक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा खुला मिला. इधर, सूचना मिलने पर उसके परिजन भी कतरास से रांची पहुंचे. फिलहाल परिजनों ने किसी पर आशंका जाहिर नहीं की है. पुलिस को सिर्फ यही बताया कि सौरभ मानसिक रूप से परेशान रहता था. इसलिए संभव है कि खुद को अकेला पाकर आत्महत्या कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement