रांची: एनसीटीइ ने संत जेवियर्स कॉलेज में चल रहे बीएड कोर्स की मान्यता रद्द कर दी है. साथ ही सत्र 2018-19 से नामांकन लेने पर रोक लगा दी है. झारखंड में संत जेवियर्स कॉलेज रांची सहित अन्य पांच कॉलेजों में भी चल रहे बीएड कोर्स की मान्यता रद्द करते हुए अगले सत्र से नामांकन लेने […]
रांची: एनसीटीइ ने संत जेवियर्स कॉलेज में चल रहे बीएड कोर्स की मान्यता रद्द कर दी है. साथ ही सत्र 2018-19 से नामांकन लेने पर रोक लगा दी है. झारखंड में संत जेवियर्स कॉलेज रांची सहित अन्य पांच कॉलेजों में भी चल रहे बीएड कोर्स की मान्यता रद्द करते हुए अगले सत्र से नामांकन लेने पर रोक लगा दी गयी है. इस बाबत एनसीटीइ ने नोटिस जारी कर दिया है.
मान्यता रद्द करने व नामांकन पर रोक लगाने का निर्णय पिछले दिनों भुवनेश्वर में एनसीटीइ इआरसी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कोल्हान विवि की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने की. बताया जाता है कि वर्ष 2014 में उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में कॉलेजों को एनसीटीइ गाइडलाइन के आधार पर मापदंड पूरा करना था.
इस बाबत एनसीटीइ ने इन कॉलेजों को कई बार पत्र भेज कर जानकारी मांगी, लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद ही एनसीटीइ ने छह कॉलेजों में चल रहे बीएड कोर्स की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया. झारखंड में राधा गोविंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामगढ़, स्वामी रामकृष्ण परमहंस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बोकारो, तथागत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज धनबाद, राजीव गांधी मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज धनबाद अौर एआरएस बीएड कॉलेज बोकारो की मान्यता रद्द की गयी है. मालूम हो कि एनसीटीइ गाइडलाइन के अनुसार बीएड कोर्स दो वर्षीय किया गया है. इसके लिए फेकल्टी की नियुक्ति सहित कई अन्य व्यवस्था करनी है.
यह सही है कि कॉलेज में चल रहे बीएड कोर्स को एनसीटीइ ने डि-रिकोग्जनाइज्ड किया है. साथ ही अगले सत्र से नामांकन पर रोक लगा दी है. हालांकि संत जेवियर्स कॉलेज ने एनसीटीइ के मापदंड का पूरी तरह से पालन किया है. कार्यालय चूक के कारण एनसीटीइ को समय पर जवाब नहीं दिया जा सका. अब कॉलज एनसीटीइ नयी दिल्ली में इसके खिलाफ अपील में जायेगा. एनसीटीइ के निर्देश के आलोक में सभी 17 फेकल्टी की नियुक्ति कर ली गयी है. साथ ही साइकोलॉजी लैब का निर्माण कर लिया गया है. एनसीटीइ द्वारा निर्धारित लगभग आठ लाख रुपये भी जमा कर दिये गये हैं. उम्मीद है, अपील में हमारे पक्ष में सुनवाई होगी.
फादर एन टेटे, प्राचार्य, संत जेवियर्स कॉलेज, रांची