श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सुकुमार राय बच्चों की कविता के लिए प्रसिद्ध हैं. इस दिन बच्चों के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. वहीं, संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इस कार्यक्रम में कोलकाता की सुप्रसिद्ध गायिका शानली मजुमदार कविता पाठ करेंगी. वहीं कोलकाता के ही आकाश मंडल व सुप्रसिद्ध गायक दीपक महतो झूमर संगीत पेश करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित रहेंगे.