27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अडाणी पावर प्लांट से बड़े पैमाने पर होगा रोजगार सृजन : रघुवर

रांची : गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के शिलान्यास समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को न्योता दिया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास दोनों पीएम को पत्र लिखकर आमंत्रण देंगे. यूं तो अडाणी पावर प्लांट का शिलान्यास नवंबर के अंतिम या दिसंबर के पहले सप्ताह में करने की […]

रांची : गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के शिलान्यास समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को न्योता दिया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास दोनों पीएम को पत्र लिखकर आमंत्रण देंगे. यूं तो अडाणी पावर प्लांट का शिलान्यास नवंबर के अंतिम या दिसंबर के पहले सप्ताह में करने की योजना है. लेकिन सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी और शेख हसीना जिस दिन आने की तिथि देंगे, उसी दिन शिलान्यास कार्यक्रम रखा जायेगा.
जरूरतों के अनुरूप अभी से लोगों को तैयार करें : इस मुद्दे पर बुधवार को अडाणी ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजेश अडाणी ने प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ बैठक की. सीएम ने कहा कि गोड्डा में बन रहे अडाणी पावर प्लांट से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे. कंपनी स्थानीय लोगों को रोजगार दे. अपनी जरूरत और लोगों की क्षमता के अनुसार अभी से उन्हें प्रशिक्षित करें. जैसे ही प्लांट चालू होगा, तो लोगों को रोजगार और कंपनी को प्रशिक्षित लोग मिल जायेंगे. सीएम ने कहा कि शेख हसीना को न्योता देने के लिए उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल को बांग्लादेश के राजदूत से मिलने एवं उन्हें पत्र भेजने का निर्देश दिया गया है.

एक सौ एकलव्य विद्यालय बनवाये अडाणी
सीएम ने कंपनी से सीएसआर गतिविधियों के तहत गोड्डा समेत संताल के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में एकलव्य विद्यालय के प्रारूप पर 100 विद्यालय बनवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही गरीबी को समाप्त करने का सबसे कारगर एवं प्रभावी तरीका है. लोग शिक्षित होंगे, तो अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे. उनकी सोच में बदलाव आयेगा. वे गरीबी रेखा से ऊपर उठ पायेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य देश की तरक्की है. हमारी प्राथमिकताओं में देश सबसे पहले होना चाहिए. अडाणी ग्रुप के प्रबंध निदेशक ने बताया कि 1600 मेगावाट उत्पादन की क्षमता वाले अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के माध्यम से बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा. बैठक में उद्योग सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, अडाणी ग्रुप के सीइओ राजेश झा, निदेशक (प्रोजेक्ट) केएस नागेंद्र, हेड कारपोरेट अफेयर (झारखंड) अमृतांशु प्रसाद, साइट हेड (गोड्डा) नरेश गोयल भी उपस्थित थे.
झारखंड को ये फायदा होगा
गौरतलब है कि पावर प्लांट में अडाणी द्वारा 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. राज्य सरकार के साथ हुए करार के तहत इस प्लांट के चालू होने के बाद 25 फीसदी यानी 400 मेगावाट बिजली झारखंड को भी दी जायेगी. शेष बिजली भारत सरकार और बांग्लादेश सरकार के बीच हुए करार के तहत बांग्लादेश को दी जायेगी. गोड्डा में 800-800 मेगावाट की दो यूनिट की स्थापना की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें