Advertisement
मरकज टावर को निगम ने किया सील
रांची: अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने मंगलवार को निर्मला कॉलेज डोरंडा के समीप बन रहे छह तल्ला भवन मरकज टावर को सील कर दिया. अवैध निर्माण पर रोक लगाने काे लेकर निर्मला कॉलेज की सचिव सिस्टर लिडविन मेरी ने नगर निगम में लिखित शिकायत की थी. उन्होंने लिखा था कि […]
रांची: अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने मंगलवार को निर्मला कॉलेज डोरंडा के समीप बन रहे छह तल्ला भवन मरकज टावर को सील कर दिया. अवैध निर्माण पर रोक लगाने काे लेकर निर्मला कॉलेज की सचिव सिस्टर लिडविन मेरी ने नगर निगम में लिखित शिकायत की थी. उन्होंने लिखा था कि अजहर अली ने निर्मला कॉलेज के उत्तर-पूर्व भाग में जमीन का अतिक्रमण कर लिया है और यहां बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है.
भवन का नक्शा नहीं दिखा सका बिल्डर : शिकायत पर निगम के कनीय अभियंता ने इस मामले की जांच की. जांच के दौरान बिल्डर ने अभियंता को भवन का नक्शा नहीं दिखाया. इसके बाद निगम ने बिल्डर के खिलाफ अवैध निर्माण का केस दर्ज किया. बिल्डर ने नोटिस रिसिव नहीं किया. इसके बाद 11 सितंबर को नगर आयुक्त ने डोरंडा थाना को काम बंद कराने के लिए पत्र लिखा. लेकिन थाना ने काम नहीं बंद करवाया. इसके बाद नगर आयुक्त ने एसएसपी को पत्र लिख कर काम बंद कराने का आग्रह किया. 12 अक्तूबर को निगम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सिस्टर लिडविन मेरी ने बताया कि रोक के बाद भी भवन निर्माण कार्य जारी है. 14 अक्तूबर को निगम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बिल्डर अनुपस्थित रहा. इसके बाद नगर आयुक्त की कोर्ट ने नगरपालिका अधिनियम-2011 की धारा 437 (4) के अंतर्गत बिल्डिंग को सील करने का अादेश जारी किया.
दो नवंबर तक का अल्टीमेटम : भवन को सील करने के साथ बिल्डर को निर्देश दिया गया है कि वह दो अक्तूबर तक अपने समुचित कागजात काे लेकर निगम कोर्ट में उपस्थित हो. अगर उस दिन बिल्डर अनुपस्थित रहा तो निगम उस भवन को तोड़ने का आदेश पारित करेगा. भवन सील करने के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नगर निगम व आरआरडीए के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement