12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

fvsdjmkk,

undefined रेसिंग कर रहे थे, नियंत्रण खोया और पुल से नीचे जा गिरी कार 120 किमी प्रति घंटा से अधिक रफ्तार पर चल रही थी कार पहले डिवाइडर से टकरायी, फिर पुल के नीचे गिरी, दो घायल संवाददाता 4 रांची डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू पुल के पास कार रेसिंग के दौरान बच्चों को बचाने […]

undefined

रेसिंग कर रहे थे, नियंत्रण खोया और पुल से नीचे जा गिरी कार

120 किमी प्रति घंटा से अधिक रफ्तार पर चल रही थी कार

पहले डिवाइडर से टकरायी, फिर पुल के नीचे गिरी, दो घायल

संवाददाता 4 रांची

डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू पुल के पास कार रेसिंग के दौरान बच्चों को बचाने के चक्कर में एक कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर को तोड़ते हुए हिनू पुल के नीचे जा गिरी. इस कारण कार में सवार दो युवक घायल हो गये. घटना सोमवार देर रात करीब 1.09 बजे की है. इस घटना के बाद दूसरा कार चालक आगे निकल गया था. वह थोड़ी देर बाद पुल के पास पहुंचा और कार में सवार दोनों युवकों को लेकर चला गया. इधर, पुल के नीचे कार के गिरे होने की सूचना मिलने पर उसे देखने के लिए मंगलवार की सुबह वहां लोगों की भीड़ लग गयी. इस कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

पुलिस के अनुसार घटना की जांच के लिए हिनू पुल के समीप स्थित होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दोनों कार में सवार लोग डोरंडा से हिनू की ओर रेस लगाते हुए जा रहे थे. एक कार के आगे दो बच्चों के आने के बाद उसे बचाने के चक्कर में चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर को तोड़ते हुए पुल के नीचे जा गिरी. घटना के बाद दूसरे कार में सवार लोग कुछ देर के बाद वहां पहुंचे. उन्हेांने दोनों घायल युवक को कार से निकाला और अपनी कार में बैठा कर ले गये. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट है कि दोनों घायल युवक के पैंट में कीचड़ लगा है और दोनों आराम से जा रहे है. कार की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार पर थी. घटना को लेकर किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.

जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा स्थगित

सात से 11 नवंबर 2017 तक होनेवाली थी परीक्षा

नयी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी

मुख्य संवाददाता

रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है. यह परीक्षा सात से 11 नवंबर 2017 तक होनेवाली थी. मुख्य परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी. यह निर्णय मंगलवार को जेपीएससी के अधिकारियों की बैठक में लिया गया. बताया जाता है कि तैयारी पूरी नहीं होने के कारण ही आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी है. इस परीक्षा से जुड़े एक मामले की सुनवाई फिलहाल झारखंड उच्च न्यायालय में भी चल रही है. आयोग ने परीक्षा के लिए रांची में 13 केंद्र बनाये थे. 326 पदों पर नियुक्ति के लिए इस परीक्षा में छह हजार उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. नयी तिथि के लिए आयोग रांची के उपायुक्त से केंद्र निर्धारण के लिए आग्रह करेगा. केंद्र की उपलब्धता के आधार पर ही परीक्षा की तिथि तय की जायेगी. दिसंबर के अंतिम हफ्ते में क्रिसमस रहने के कारण संभावना व्यक्त की जा रही है कि परीक्षा अब वर्ष 2018 में जनवरी/फरवरी में ली जायेगी. छठी सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया वर्ष 2016 से चल रही है. आयोग द्वारा पहली बार 23 फरवरी 2016 को जारी पीटी रिजल्ट में 5,138 उम्मीदवार सफल हुए थे. रिजल्ट में अपनायी गयी पद्धति पर कई उम्मीदवारों ने विरोध जताया. बाद में हाइकोर्ट व सरकार के हस्तक्षेप के बाद 11 अगस्त 2017 को संशोधित रिजल्ट जारी किया गया. इसमें सफल उम्मीदवारों की संख्या बढ़ कर 6103 हो गयी. यानी 965 उम्मीदवार बढ़ गये. अनारक्षित कोटा में 2866 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जबकि एसटी कोटा में 1275 उम्मीदवार तथा एससी में 608 उम्मीदवार सफल हुए हैं. वहीं बीसी वन में 832 उम्मीदवार सफल हुए हैं, पूर्व में बीसी वन में 359 उम्मीदवार सफल हुए थे. इस तरह संशोधित रिजल्ट में 473 उम्मीदवार अौर सफल हुए. बीसी टू में 522 उम्मीदवार सफल हुए. पूर्व में इस कोटि में 30 उम्मीदवार ही सफल हुए थे. इस तरह संशोधित रिजल्ट में 492 उम्मीदवार बढ़ गये. मालूम हो कि आयोग द्वारा 326 पदों के लिए 18 दिसंबर 2016 को पीटी का आयोजन किया गया था. इसमें 74 हजार 60 उम्मीदवार शामिल हुए. आयोग ने रिक्ति के विरुद्ध 15 गुना रिजल्ट जारी किया था.

किस पर कितनी नियुक्ति होनी है

पद संख्या

प्रशासनिक सेवा 143

वित्त सेवा 104

शिक्षा सेवा 36

योजना सेवा 18

सहकारिता सेवा 09

सूचना सेवा 07

पुलिस सेवा 06

सामाजिक सुरक्षा सेवा 03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें