डीएसपी अशोक रविदास अपने बॉडीगार्ड सेवेस्टेन जोजो के साथ अल्टो कार में सवार होकर रांची की ओर से चाईबासा आ रहे थे. कार को स्वयं डीएसपी ही चला रहे थे. कराईकेला थाना से आगे बढ़ने के बाद कार का अगला टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. कार पलटने से डीएसपी व बॉडीगार्ड उसके नीचे दब गये. इससे डीएसपी को दायां हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी है, जबकि बॉडीगार्ड को कोई चोट नहीं आयी. घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
घटना की सूचना कराईकेला थाना प्रभारी को मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल डीएसपी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉ नंदू होनहागा ने डीएसपी का प्राथमिक उपचार किया. उनका हालचाल जानने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान व आसपास के लोग भी अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद डीएसपी वहां से रवाना हो गये.