Advertisement
रिम्स में 10 साल बाद मिली पदोन्नति, 57 डॉक्टर बने एसोसिएट से प्रोफेसर
रांची : रिम्स के 57 डॉक्टरों को सोमवार को पदोन्नति मिल गयी. इन डॉक्टरों को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति दी गयी. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी व अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की मंजूरी के बाद साेमवार की शाम रिम्स प्रबंधन की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. […]
रांची : रिम्स के 57 डॉक्टरों को सोमवार को पदोन्नति मिल गयी. इन डॉक्टरों को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति दी गयी. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी व अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की मंजूरी के बाद साेमवार की शाम रिम्स प्रबंधन की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इन डॉक्टरों को करीब 10 साल बाद पदोन्नति मिली है.
पदोन्नति मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन पर वेतन के मद में ज्यादा वित्तीय भार नहीं पड़ेगा, क्योंकि अधिकांश डॉक्टर पहले से ही प्रोफेसर का वेतन उठा रहे हैं. वैसे डॉक्टरों काे वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा, जो रिम्स द्वारा नियुक्त किये गये हैं. पदोन्नत हुए डॉक्टरों में 44 सरकार द्वारा नियुक्त हैं. वहीं 13 डाॅक्टर रिम्स द्वारा नियुक्त किये गये हैं.
एमबीबीएस की 250 सीट होने की उम्मीद जगी : रिम्स में डॉक्टरों को पदोन्नति मिलने के बाद यहां एमबीबीएस की 250 सीट होने की उम्मीद जग गयी है. अभी 150 सीट है. रिम्स के सभी विभागों में पर्याप्त प्रोफेसर हो गये हैं. इस कारण सीट बढ़ने की उम्मीद है. इधर, एमबीबीएस की सीट बढ़ाने का प्रस्ताव लेकर अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी व रिम्स के निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव भारत सरकार के सामने मंगलवार को प्रेजेंटेशन देंगे. दोनों दिल्ली पहुंच गये हैं.
रिम्स में डॉक्टरों की बढ़ेगी रुचि :रिम्स में लंबे समय के बाद पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू होने से बाहर से आनेवाले डॉक्टरों की रुचि बढ़ेगी.
स्वास्थ्य मंत्री व विभाग से मिले आदेश के आलोक में 57 डॉक्टरों की पदोन्नति से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अब यहां एमबीबीएस की 250 सीट होने की उम्मीद बढ़ गयी है.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement