23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजुमन इसलामिया का चुनाव पांच नवंबर को

रांची: अंजुमन इसलामिया का चुनाव पांच नवंबर काे होगा, जिसमें कुल 2476 वोटर मतदान करेंगे़ मौलाना आजाद कॉलेज में सुबह आठ से अपराह्न चार बजे तक वोटिंग होगी, जिसके बाद मतगणना का काम शुरू होगा़ देर रात तक सभी नतीजे मिल जायेंगे़ अध्यक्ष पद के पांच, उपाध्यक्ष पद के आठ, महासचिव पद के दो, संयुक्त […]

रांची: अंजुमन इसलामिया का चुनाव पांच नवंबर काे होगा, जिसमें कुल 2476 वोटर मतदान करेंगे़ मौलाना आजाद कॉलेज में सुबह आठ से अपराह्न चार बजे तक वोटिंग होगी, जिसके बाद मतगणना का काम शुरू होगा़ देर रात तक सभी नतीजे मिल जायेंगे़ अध्यक्ष पद के पांच, उपाध्यक्ष पद के आठ, महासचिव पद के दो, संयुक्त सचिव पद के पांच व मजलिस-ए- अमला पद के लिए 69 प्रत्याशी मैदान में है़ं फर्जी वोटर के बाबत अब तक एक भी शिकायत नहीं मिली है़ कुल आठ बूथ होंगे़ सुरक्षा व निगरानी की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी.

यह चुनाव वक्फ बोर्ड व जिला प्रशासन की सहमति से कराया जा रहा है़ यह जानकारी रविवार को हसीब जावेद, मो रिजवान, मो अफाक इकबाल, सैफुल हम, मो नजीब व मो असलम ने अंजुमन इसलामिया चुनाव संयोजक कार्यालय में दी़

ये हैं प्रत्याशी
अध्यक्ष : इबरार अहमद, हाजी मो आजाद, हाजी अब्दुर्रउफ गद्दी, असलम परवेज व कारी जान मोहम्मद रिजवी़
उपाध्यक्ष : शेख मो उमर, अब्दुल खालिक, मो उसमान, हाजी अरशद अयूब, मंजर इमाम, मो शाहिद, मो नेजामुद्दीन जुबैरी व मो मोईनुद्दीन.
सचिव: मोख्तार अहमद व मो जबिउल्लाह़
संयुक्त सचिव: मो मेराजउद्दीन, मो फिरोज जिलानी, मंसूर आलम, एजाज अहमद व मो नौशाद़
मजलिस-ए- अमला पद के लिए 69 प्रत्याशी है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें