बैठक में दिल्ली में रहनेवाले झारखंड के निवासियों ने हिस्सा लिया. डॉ राय ने कहा कि हजारों की संख्या में झारखंडी भाई-बहन दिल्ली की हर दिशा में अपने परिश्रम से सेवा कर रहे हैं और दिल्ली की प्रगति एवं सम्मान में वर्षों से योगदान दे रहे हैं, परंतु संयोग है कि हम सभी बिखरे हुए हैं. हम एक-दूसरे को जाने-समझें, आत्म सम्मान से रहें और आपस में सुख-दुख के सहयोगी बनें. इसी को ध्यान में रखते हुए झारखंड के लोगों का मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है.
इस समारोह में झारखंड व दिल्ली के सांसदों के अलावा झारखंड के मंत्री उपस्थित रहेंगे. डॉ राय ने झारखंड के निवासियों से अपील की है कि दिल्ली में रहनेवाले चाहे वे दैनिक मजदूरी करते हैं, चालक हैं, व्यापारी हैं या सरकारी कर्मचारी हैं, सभी इस समारोह में सादर आमंत्रित हैं. उन्होंने दिल्ली में रहनेवाले झारखंडी भाई-बहन से समारोह को मिल कर सफल बनाने का आग्रह किया है. बैठक में अशोक अग्रवाल, किशोर जैन, महावीर प्रसाद रूगंटा, जुगनू जयंत, लक्ष्मी प्रसाद वर्मा, शिवशरण कुशवाहा, प्रेम कुमार यादव ने सुझाव दिये.