रांची. माकपा सचिव मंडल की सदस्य वृंदा करात का कहना है कि केंद्र की सरकार अच्छे दिन वाली नहीं है. इसमें लोगों का अच्छा दिन नहीं आया है. सत्ता में रहने वाले लोगों के बच्चों के अच्छे दिन आ गये हैं. उनकी आय हजारों गुणा बढ़ती जा रही है. हर साल दो करोड़ बेरोजगार को […]
रांची. माकपा सचिव मंडल की सदस्य वृंदा करात का कहना है कि केंद्र की सरकार अच्छे दिन वाली नहीं है. इसमें लोगों का अच्छा दिन नहीं आया है. सत्ता में रहने वाले लोगों के बच्चों के अच्छे दिन आ गये हैं. उनकी आय हजारों गुणा बढ़ती जा रही है. हर साल दो करोड़ बेरोजगार को रोजगार देने का दावा करने वाली केंद्र सरकार नौजवानों को ठग रही है.
श्रीमती करात रविवार को माकपा कार्यालय में प्रेस से बात कर रही थी. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार केरल और त्रिपुरा को अस्थिर करने में लगी है. वामदलों पर इडी, सीबीआइ और आइटी जैसी त्रिमूर्ति का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है. इस कारण लोगों में विद्वेष फैला रही है.
श्रीमती करात ने कहा कि झारखंड में केवल प्रचार-प्रसार हो रहा है. प्रचार-प्रसार पर सरकार ने जितनी राशि खर्च की, उसका 10वां हिस्सा भी सिमडेगा के संतोषी के परिवार पर खर्च कर दिया होता तो स्थिति कुछ और होती. सरकार 11 लाख राशन कार्ड बंद कर 100 करोड़ बचाने का दावा कर रही है. मनरेगाकर्मियों को छह माह से पेमेंट नहीं मिल रहा है. उलिहातू में भगवान बिरसा के नाम पर केवल राजनीति हो रही है. वहां के लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी तक नहीं है.
10 से 12 जनवरी तक धनबाद में राज्य सम्मेलन : इससे पूर्व माकपा राज्य सचिव मंडल की बैठक कार्यालय में हुई. राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने कहा कि राज्य की वर्तमान स्थिति बहुत खराब है. 11 लाख राशन कार्ड समाप्त कर दिये गये हैं. धार्मिक उन्माद फैलाये जा रहे हैं. आम जनता परेशान है. इन्हीं मुद्दों को लेकर पार्टी आठ से 14 नवंबर तक प्रखंडों का घेराव करेगी. 15 नवंबर को जिला स्तरीय प्रदर्शन किया जायेगा. 10 से 12 जनवरी तक राज्य सम्मेलन का अायोजन धनबाद में होगा. इसमें पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी व वृंदा करात भी मौजूद रहेंगी.