17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह से थाना में अफसर नहीं स्टेशन डायरी तक दर्ज नहीं हुई

रांची : झारखंड में मानव तस्करी रोकने के लिए सात एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की स्थापना की गयी है़ इनमें रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पलामू, चाईबासा व लोहरदगा शामिल है़ं यहां मानव तस्करी से संबंधित मामले दर्ज किये जाते हैं. रांची जिला की एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट कोतवाली थाना में स्थापित है़. इसके प्रभारी […]

रांची : झारखंड में मानव तस्करी रोकने के लिए सात एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की स्थापना की गयी है़ इनमें रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पलामू, चाईबासा व लोहरदगा शामिल है़ं यहां मानव तस्करी से संबंधित मामले दर्ज किये जाते हैं. रांची जिला की एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट कोतवाली थाना में स्थापित है़.

इसके प्रभारी कोतवाली इंस्पेक्टर होते है़ं, जबकि इस यूनिट के लिए एक अफसर व एक मुंशी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. सावन महीने में यहां से अफसर व मुंशी को देवघर में प्रतिनियुक्त किया गया था़ उसके बाद उन्हें पुलिस लाइन में योगदान करने को कहा गया. वहां योगदान करने के बाद दोबारा उन्हें एएचटीयू में प्रतिनियुक्त नहीं किया गया. इस कारण चार महीने से एएचटीयू में थाना प्रभारी को छोड़ कर कोई अफसर व मुंशी नहीं हैं. चार महीने से एएचटीयू में एक भी स्टेशन डायरी तक दर्ज नहीं की गयी है. रांची जिला के एएचटीयू के नोडल अधिकारी सिटी डीएसपी होते हैं. मामले को सीआइडी के माध्यम से एएचटीयू में दर्ज कराया जाता है़ .

इस साल अब तक सिर्फ चार मामले दर्ज

एएचटीयू में इस साल अब तक सिर्फ चार मामले दर्ज हुए है़ं पहला मामला तीन अप्रैल 2017 को धुर्वा के जेपी मार्केट सुखआ बगान निवासी भारती देवी ने दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी मामी को घुमाने के बहाने राजस्थान की जयपुर निवासी रेणु देवी ले गयी थी और उसे एक व्यक्ति के पास बेच दिया़ दूसरा मामला 17 अगस्त 2017 को अनीमा बा ने दर्ज कराया था़ इसमें अनीमा बा ने काम दिलाने के नाम पर नाबालिग को दिल्ली ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ इस मामले में कर्रा के ऊपर चौक निवासी सोमारी मुंडा व सुखराम मुंडा को आरोपी बनाया गया है. तीसरा मामला गुमला के नाबालिग को बहला-फुसला कर काम दिलाने के बहाने रांची से बाहर ले जाने का मामला शेखर कुमार मुंडा ने दर्ज कराया था. इसमें रायडीह, गुमला के सुनीता तिग्गा व मुकेश तिग्गा को आरोपी बनाया गया है़ चौथा मामला पत्थलकुदुआ के इस्लामनगर निवासी निक्की परवीन के पति बाबर ने कांटा टोली निवासी मो साकिब पर पत्नी को कोलकाता ले जाकर बेच देने का आरोप लगाया है़ इन सभी मामलों की जांच चल रही है़

दर्ज कराये गये मामले के अारोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी. दुर्गा पूजा व दीपावली को लेकर सुरक्षा में पुलिसकर्मी लगे हुए थे. छठ पर्व के के बाद अफसर को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भेजा जायेगा.

राजकुमार मेहता, एएचटीयू के नोडल अफसर सह सिटी डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें