17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कहीं लोकल फॉल्ट, कहीं तार पर डाल गिरी, पूरे दिन आती-जाती रही बिजली

बिजली की किल्लत से हर तबका हलकान, खराब मौसम भी बना कारण रांची : बिजली की किल्लत से पूरी राजधानी परेशानी है. शनिवार को भी रांचीवासी बिजली की आंख-मिचौली से परेशान रहे. विभिन्न इलाकों में पूरे दिन बिजली का आना-जाना लगा रहा. खराब मौसम की वजह से भी कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही. शनिवार […]

बिजली की किल्लत से हर तबका हलकान, खराब मौसम भी बना कारण
रांची : बिजली की किल्लत से पूरी राजधानी परेशानी है. शनिवार को भी रांचीवासी बिजली की आंख-मिचौली से परेशान रहे. विभिन्न इलाकों में पूरे दिन बिजली का आना-जाना लगा रहा. खराब मौसम की वजह से भी कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही.
शनिवार तड़के रातू रोड में 11 केवी फीडर में गड़बड़ी आ गयी, जिसकी वजह से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही. बिजली नहीं होने के कारण कई इलाकों में पानी की भी किल्लत हो गयी. वहीं, आंधी-बारिश की वजह से शहर में कई जगहों पर पेड़ाें के डाल भी गिरे.
कचहरी पुलिस कंट्रोल रूम के पास और रानी चिल्ड्रेन अस्पताल के पास पेड़ गिरने की वजह से बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी. दोपहर बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने व्यवस्था बहाल की. उधर, डोरंडा क्षेत्र में भी पूरे दिन बिजली ने तंग किया. हिनू सबस्टेशन में गड़बड़ी की वजह से डोरंडा इलाके में बिजली बंद रही. देर शाम क्षेत्र में बिजली सुचारू रूप से बहाल की जा सकी. वर्द्धमान कंपाउंड और कोकर इलाके में भी दिन भर लोड शेडिंग की गयी. नियमित अंतराल पर लोगों को बिजली मिली. हालांकि, बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोड शेडिंग की बात से इनकार किया. विभाग ने बिजली काटे जाने का कारण लोकल फॉल्ट बताया.
टाटीसिलवे में भी कुछ ऐसा ही हाल है: टाटीसिलवे सब स्टेशन के उपभोक्ताअों को दीपावली से ही नियमित रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है. हालत यह है कि हर 15-20 मिनट में बिजली का आना-जाना लगा है. सब स्टेशन के जेइ ने कहा कि कई जगह तार पर पेड़ की डाल गिरने तथा रामपुर फीडर के 11 केवीए ट्रांसमिशन लाइन में कई जगह इंसुलेटर पंक्चर होने से खराबी आ गयी थी. फॉल्ट लोकेट करने के लिए ब्रांच की लाइन काट कर ट्रायल लिया जा रहा है. लाइन स्टेबल नहीं होने से अलग-अलग ब्रांच में कई बार ट्रायल लिया जा रहा था, जिससे बिजली का आना-जाना लगा था.
बिजली गुल होने के कारण कई इलाकों में हो गयी पानी की किल्लत.
अधिकारियों ने लोड शेडिंग की बात से इनकार किया, लोकल फॉल्ट बताया कारण.
अाज तुपुदाना में नहीं रहेगी बिजली
तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को दिन के 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली नहीं रहेगी. इस दौरान वहां आरएपीडीआरपी के तहत 11 केबल एनसिलियरी फीडर में मरम्मत का काम होगा. यह जानकारी डोरंडा क्षेत्र के विद्युत अभियंता ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें