राहे के फुलवार गांव की घटना
अनाज, कपड़े, जेवर, बरतन सहित 40 हजार नकद खाक
सोनाहातू : राहे प्रखंड के फुलवार गांव में आग लगने से सामान सहित घर जल कर राख हो गया. घटना शुक्रवार रात लगभग नौ बजे की है. गांव के विजय सिंह व देवनारायण सिंह के घर से आग की लपटें दिखायी दी तब लोगों को आग लगने की जानकारी हुई. आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. हालत बेकाबू होता देख बुंडू से एक दमकल बुलाया गया. जिसके काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़े, कागजात, नकद 40 हजार सहित जेवरात जल कर राख हो गया.
घटना की जानकारी मिलने पर राहे सीओ छविबाला, बीस सूत्री अध्यक्ष जवाहरलाल महतो, राहे जिप प्रतिनिधि अमजद अली, मुखिया संतोष मुंडा गांव पहुंचे व स्थिति की जानकारी ली. प्रशासन से प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की. घटना के संबंध में घरवालों ने बताया कि पूजा का दीया जला कर रखा हुआ था व रसोई गैस लीक कर रहा था. जिससे धीरे-धीरे गैस फैलती गयी व आग पकड़ ली. कमरा बंद होने के कारण देर से आग लगने की जानकारी हुई.