रांची: राजधानी रांची की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने को लेकर बुधवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने एटूजेड के अधिकारियों व निगम अधिकारियों के साथ सचिवालय में बैठक की. श्री सिंह ने उनसे कहा कि शहर की सफाई दुरुस्त करने के लिए जो भी जरूरी कदम हैं, उसे उठाया जायें. श्री सिंह ने निगम के सीइओ को निर्देश दिया कि हर वार्ड में 10 सदस्यीय वार्ड स्वच्छता समिति बनायी जाये. समिति में वार्ड के गणमान्य लोगों को जगह मिले.
हर सप्ताह कमेटी के सदस्य एटूजेड के कार्यो का मूल्यांकन करें. वार्ड कमेटी के सदस्य यदि कहें कि कंपनी का इस माह का कार्य सही है, तभी उसे पैसे का भुगतान करें. अगर कमेटी के सदस्य सफाई व्यवस्था से निराश हैं, तो तत्काल एटूजेड को किये जानेवाले भुगतान पर रोक लगायें.
इस अवसर पर एटूजेड के अधिकारियों ने नालियों की सफाई में आ रही दिक्कतों पर कहा कि कई जगह नालियों पर अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे साफ सफाई में परेशानी होती है. एटूजेड की मांगों को सुन कर उन्होंने निर्देश दिया कि जिन नालियों पर अतिक्रमण या किसी अन्य प्रकार की समस्या है, उसकी सूची निगम अधिकारियों को उपलब्ध करायें.