रांची: मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के बाथरूम में चोरी हो गयी है. अधिकारियों की बेरुखी और शरारती तत्वों के कारण लाखों की लागत से तैयार किये गये स्टेडियम के शौचालय बेहाल हो गये हैं. बाथरूम के एग्जास्ट फैन और फिटिंग्स चोरी चले गये हैं. चोरों ने पैन का फ्लश तक नहीं छोड़ा है. शीशे और टाइल्स भी उखाड़ लिये हैं.
खास बात यह है कि स्टेडियम की सुरक्षा के लिए यहां एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. निजी एजेंसी के कर्मचारियों को भी स्टेडियम की देख-रेख में लगाया गया है. इसी साल जनवरी और फरवरी में हुए हॉकी इंडिया लीग मैचों के लिए स्टेडियम तैयार किया गया था. उसी क्रम में 12.50 लाख रुपये खर्च कर चार बाथरूम बनाये गये थे. इनमें हिंदवेयर की महंगी फिटिंग्स लगी थी. फर्शऔर छत पर भी काम किया गया था. महंगे टाइल्स और अच्छी पेंट कर बाथरूम आकर्षक बनाया गया था.
गंदगी ऐसी कि..
स्टेडियम के चारों कोने में बनाये गये बाथरूम में गंदगी इतनी भर गयी है कि आप उधर जा भी नहीं सकते. स्टेडियम के सुरक्षा में लगे कर्मियों से पूछने पर बताया गया कि वहां पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. इसी वजह से गंदगी साफ नहीं होती. गंदगी ज्यादा हो जाने के कारण ही किसी ने बाथरूम की ओर ध्यान नहीं दिया. उसी दौरान चोरों ने बाथरूम पर ही हाथ साफ कर दिया.