रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 अप्रैल को होगा. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस कारण जिला के अधिकतर थानों में मुंशी के अलावा एक सिपाही या एक हवलदार हैं.
थाना प्रभारी को भी दूसरे थाना क्षेत्र में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि अति संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा के लिए पारा मिलिट्री फोर्स के अलावा जिला पुलिस के पदाधिकारियों को भी लगाया गया है. इस कारण विभिन्न थानों के पदाधिकारियों को उन क्षेत्रों में भेजा गया है. यदि किसी थाने में बड़ी घटना घटती है, तो पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
प्रशिक्षु डीएसपी बने जोनल प्रभारी: प्रशिक्षु डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर को जोन बना कर वहां गश्त करने को कहा गया है. प्रशिक्षु डीएसपी को जोनल प्रभारी बनाया गया है. कोतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरविंद सिन्हा व डोरंडा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी को अपने थाना क्षेत्र को छोड़ दूसरे थाना के जोन में गश्त करना होगा. शहर के कई सर्किल इंस्पेक्टर को सिल्ली, ईचागढ़, खलारी आदि भेज दिया गया है.