रांची: हटिया डीएसपी निशा मुमरू के प्रयास से मंगलवार की रात जगन्नाथपुर थाने में प्रेमी जोड़े की शादी करायी गयी. इस शादी में डीएसपी समेत इंस्पेक्टर गरिबन पासवान व थानेदार रतन कुमार अभिभावक बने. शादी कराने के बाद पति-पत्नी को विदा किया गया.
जानकारी के अनुसार युवक व युवती ओबरिया के रहनेवाले हैं. दोनों छह साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. युवक ने युवती से शादी का वादा भी किया था. दोनों का पांच साल का एक पुत्र भी है. सोमवार को युवती को पता चला कि उसका प्रेमी ओमप्रकाश की शादी दूसरी लड़की से तय हो चुकी है. तब युवती फरियाद लेकर डीएसपी निशा मुरमू के पास पहुंची. डीएसपी ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए युवक को बुलाया. युवक ने डीएसपी ने कहा: वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन परिजन के सामने वह विवश है. बाद में दोनों शादी के लिए तैयार हो गये. बाद में जगन्नाथपुर थाने में उनकी शादी करायी गयी.
उत्साहित था बालक
शादी की सबसे दिलचस्प बात यह है कि पांच साल का बेटा भी अपने माता-पिता की शादी में शामिल हुआ. शादी संपन्न होता देख बच्चा काफी उत्साहित था