रांची : यदि आपको किसी कॉस्मेटिक्स क्रीम, शैंपू, पाउडर आदि के इस्तेमाल से रिएक्शन होता है या उसकी गुणवत्ता पर शक हो, तो आप उसकी जांच करा सकते हैं. राज्य के संयुक्त औषधि नियंत्रक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि झारखंड राज्य औषधि नियंत्रणालय और चेन्नई स्थित सीटीटीएल के बीच समझौता हुआ है. यहां से जो भी सैंपल लिये जायेंगे,
उसकी जांच चेन्नई में करायी जायेगी. इसके लिए उपभोक्ता अपने जिले के ड्रग इंस्पेक्टर अथवा राज्य औषधि नियंत्रणालय को लिखित आवेदन दे सकते हैं. गुणवत्ता निर्धारित मानक से कम होने पर संबंधित उत्पाद निर्माताओं पर ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जायेगी.