रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे के विजिलेंस विभाग के अधिकारी व निरीक्षकों ने हटिया व रांची रेलवे स्टेशन में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान रांची स्टेशन के टिकट काउंटर से एंथनी हेम्ब्रोम नाम के टिकट दलाल को पकड़ा गया. जब वह आरक्षण काउंटर से भागने की कोशिश कर रहा था, तब उसे विजिलेंस की टीम ने आरपीएफ के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा. एंथनी के पास से 19 व 20 अक्तूबर का टिकट, विभिन्न लोगों के नाम से स्लीपर क्लास के तत्काल टिकट, नकद आठ हजार रुपये व कागजात मिला है.
मालूम हो कि दीपावली को लेकर विभिन्न स्टेशनों पर जांच के लिए टीम बनायी गयी है. इन स्टेशनों मेंखड़गपुर, हटिया, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगोड़ा, कलाईकुंडा, बोकारो और रांची स्टेशन शामिल हैं. टीम के सदस्य इन स्टेशनों पर टिकट, पार्सल से संबंधित अनियमितताओं की जांचकर रहे हैं. विजिलेंस विभाग की टीम छठ तक विभिन्न स्टेशनों पर जांच करेगी.