रांची : रिम्स के सर्जरी विभाग के डॉ मृत्युंजय सरावगी की टीम ने शुक्रवार को 18 वर्षीय एक युवती के पेट से बालों का गुच्छा (750 ग्राम) निकाला है. बालों का यह गुच्छा पत्थर के टुकड़े की तरह दिख रहा था. युवती को काफी दिनों से पेट दर्द की शिकायत थी. परिजन स्थानीय डॉक्टर से […]
रांची : रिम्स के सर्जरी विभाग के डॉ मृत्युंजय सरावगी की टीम ने शुक्रवार को 18 वर्षीय एक युवती के पेट से बालों का गुच्छा (750 ग्राम) निकाला है. बालों का यह गुच्छा पत्थर के टुकड़े की तरह दिख रहा था. युवती को काफी दिनों से पेट दर्द की शिकायत थी. परिजन स्थानीय डॉक्टर से उसका इलाज करा रहे थे. दर्द बढ़ने पर परिजन 14 अक्तूबर को डॉ सरावगी की ओपीडी में परामर्श लेने आये. युवती के परिजन ने बताया कहा कि वह बचपन में बाल खाती थी,
लेकिन उस समय कोई समस्या नहीं था. चिकित्सीय परामर्श के बाद युवती का अल्ट्रासाउंड, इंडोस्कोपी सहित कई तरह की जांच की गयी. जांच में यह पता चला कि पेट में मांस का गोला जैसा कुछ है. शुक्रवार को जब ऑपरेशन किया गया, तो पेट से बाल का गुच्छा निकला.
जांच और दवाएं मुफ्त
युवती के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इसलिए डॉ सरावगी ने उसकी अल्ट्रासाउंड, इंडोस्कोपी आदि जांच मुफ्त करायी. उसे दवाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयीं. ऑपरेशन के बाद युवती अब पूरी तरह स्वस्थ है. उसे एक सप्ताह और अस्पताल में रखा जायेगा, उसके बाद छुट्टी दे दी जायेगी. ऑपरेशन करनेवालों में डॉ मृत्युंजय सरावगी, डॉ उदय, डॉ सुशील, डॉ मंजीत, डाॅ शालिनी एवं एनेस्थेटिक डॉ प्रेम कुमार आदि शामिल थे.