रांची : अपने साप्ताहिक राशन वितरण समीक्षा अभियान के क्रम में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के दौरे पर थे. वहां उन्होंने राशन वितरण को लेकर स्थानीय लोगों से बात की. इस दौरान एक 13 साल की बच्ची ने उनका ध्यान खींचा. बच्ची के चेहरे पर एक बड़ा सा फोड़ा था. बच्ची दर्द से बेहाल थी. स्कूल जाना भी छोड़ चुकी थी.
सरयू राय ने ना केवल इस बच्ची के बारे में जानकारी ली, बल्कि उसके इलाज के लिए अधिकारियों का आवश्यक निर्देश भी दिये. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पेज पर इस बाबत एक पोस्ट भी लिखी. उन्होंने लिखा, ‘ मामोनी सबर, उम्र 13 वर्ष, उदाल ग्राम, कालापाथर पंचायत, चाकुलिया प्रखंड निवासी आज मेरे राशन वितरण समीक्षा अभियान में आयी थी. चेहरे पर बड़ा सा फोड़ा है. दर्द से परेशान. मामोनी स्कूल नहीं जाती. पांच साल पहले ही स्कूल जाना छोड़ दिया. क्यों छोड़ा इसका कोई जवाब नहीं देती. मैंने उसे देखा. हाल-चाल पूछा… साथ चल रहे अधिकारियों को तत्काल उसका इलाज कराने का निर्देश दिया.