बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अंजुमन इस्लामिया रांची के चुनाव में हो रही गड़बड़ी के विरोध में 22 अक्तूबर को राजभवन के समीप शांतिपूर्वक धरना दिया जायेगा. बैठक में आजम अहमद, मुजीब कुरैशी, प्रो रिजवान ,ऐनुल हक अंसारी, मोहम्मद नकीब, प्रो सलीम , पप्पू गद्दी, जबीउल्लाह, मुख्तार अंसारी, महफूज आलम, नौशाद खान, मोहम्मद ओवैस ,हसन अंसारी,खुर्शीद आलम, हाजी आजाद, फारूक राईन, गुलाम सरवर राईन, मोहम्मद फैजी, मो आबिद, मो अताउल्लाह ,मो हलीम उद्दीन, एडवोकेट कलीमुल्लाह हबीब, मो मजहर अंसारी, मो मोईनुद्दीन, जावेद अख्तर ,मोहन इस्लाम ,जमील अख्तर, फैयाज शाह ,कैसर इमाम, गुलाम जावेद, मोहम्मद शाहिद, अकबर कुरैशी, मोनाजिर, वहाब, जुबैर इकबाल, शोएब खान, सन्नी खान, जफीर उद्दीन के अलावा विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि शामिल थे .
Advertisement
रिसालदार बाबा मैरेज हॉल डोरंडा में हुई बैठक में पारित किया गया प्रस्ताव, अंजुमन चुनाव में गड़बड़ी के विरोध में धरना 22 को
रांची: अंजुमन इसलामिया और झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड में व्याप्त गड़बड़ी के विरोध में फेडरल अंजुमन इस्लामिया रांची के अलावा विभिन्न मुस्लिम पंचायतों एवं एदारों की संयुक्त बैठक बुधवार को रिसालदार बाबा मैरेज हॉल डोरंडा में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अंजुमन इस्लामिया रांची के चुनाव में हो रही […]
रांची: अंजुमन इसलामिया और झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड में व्याप्त गड़बड़ी के विरोध में फेडरल अंजुमन इस्लामिया रांची के अलावा विभिन्न मुस्लिम पंचायतों एवं एदारों की संयुक्त बैठक बुधवार को रिसालदार बाबा मैरेज हॉल डोरंडा में हुई.
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अंजुमन इस्लामिया रांची के चुनाव में हो रही गड़बड़ी के विरोध में 22 अक्तूबर को राजभवन के समीप शांतिपूर्वक धरना दिया जायेगा. बैठक में आजम अहमद, मुजीब कुरैशी, प्रो रिजवान ,ऐनुल हक अंसारी, मोहम्मद नकीब, प्रो सलीम , पप्पू गद्दी, जबीउल्लाह, मुख्तार अंसारी, महफूज आलम, नौशाद खान, मोहम्मद ओवैस ,हसन अंसारी,खुर्शीद आलम, हाजी आजाद, फारूक राईन, गुलाम सरवर राईन, मोहम्मद फैजी, मो आबिद, मो अताउल्लाह ,मो हलीम उद्दीन, एडवोकेट कलीमुल्लाह हबीब, मो मजहर अंसारी, मो मोईनुद्दीन, जावेद अख्तर ,मोहन इस्लाम ,जमील अख्तर, फैयाज शाह ,कैसर इमाम, गुलाम जावेद, मोहम्मद शाहिद, अकबर कुरैशी, मोनाजिर, वहाब, जुबैर इकबाल, शोएब खान, सन्नी खान, जफीर उद्दीन के अलावा विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि शामिल थे .
बर्खास्त करने की मांग: एक दूसरे प्रस्ताव के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि वक्फ बोर्ड,कल्याण सचिव, कल्याण मंत्री एवं मुख्य मंत्री को बार-बार लिखित रूप से आगाह किया गया है कि अंजुमन इस्लामिया रांची की निवर्तमान प्रबंधन समिति ने खुलेआम वक्फ एक्ट की धारा 44/46/58/61/63/64/66/ 67 की अवहेलना की है इसलिए इसे बर्खास्त किया जाए, लेकिन बोर्ड ने पिछले पंद्रह महीने में बर्खास्त करने का काम नहीं करते हुए उसे प्रोत्साहित ही किया है. इससे यह साफ स्पष्ट है कि बोर्ड भी अलोकतांत्रिक हो गया है और न्याय संगत कार्यवाही के बदले भ्रष्टाचारियों के साथ गलबहियां किए बैठा है और समय- समय पर अपने लिए गए निर्णय को ही पलट दे रहा है. ऐसे में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 5 नवंबर के चुनाव को किसी भी हाल में नहीं होने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement