उक्त गांव के जोहन समद, शांति देवी, कोरयो देवी, मनरखनी देवी, मोहन सिंह व नरेश बड़ाइक ने भी राशन नहीं मिलने की शिकायत की. परिवार व ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद बाबूलाल मरांडी व बंधु तिर्की ने कोयली देवी को मदद के रूप में आठ हजार रुपये, एक क्विंटल चावल दिये तथा अन्य मदद सरकार से दिलाने का आश्वासन दिया. मृत बच्ची के बड़े पिता भी झोपडी में रहते हैं. उस परिवार को भी श्री मरांडी ने एक क्विंटल चावल व 25 सौ रुपये देकर मदद की. बाबूलाल मरांडी द्वारा इंदिरा आवास या प्रधानमंत्री आवास के बारे पूछे जाने पर कोयली देवी ने कहा कि 20 वर्ष पहले आवास मिला था, जो धंस गया. सास व हमें भी पेंशन नहीं मिलती है. मजदूरी करते हैं.
Advertisement
मृत बच्ची के परिजनों से मिले मरांडी व बंधु तिर्की
रांची: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व बंधु तिर्की बुधवार को कारीमाटी बस्ती टोली गांव पहुंचे. बाबूलाल ने संतोषी कुमारी के घर जाकर उसकी मां कोयली देवी व परिवार के अन्य लोगोें से मिल कर पूरे मामले की जानकारी ली. ज्ञात हो कि 28 सितंबर को भूखजनित रोग से संतोषी कुमारी की मौत हो गयी थी. […]
रांची: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व बंधु तिर्की बुधवार को कारीमाटी बस्ती टोली गांव पहुंचे. बाबूलाल ने संतोषी कुमारी के घर जाकर उसकी मां कोयली देवी व परिवार के अन्य लोगोें से मिल कर पूरे मामले की जानकारी ली. ज्ञात हो कि 28 सितंबर को भूखजनित रोग से संतोषी कुमारी की मौत हो गयी थी.
बाबूलाल को कोयली देवी ने कहा कि उसे छह माह से राशन नहीं मिला है. पति मानसिक रूप से बीमार है. वह स्वयं बीमार थी. काम धंधा करने नहीं जा सकी. आठ दिनों तक पानी पीकर रह रही बच्ची खाना मांग रही थी, तब मैंने चाय बना कर दिया. चाय पीने के बाद बच्ची पैर-हाथ मरोड़ने लगी और उसकी मौत हो गयी. घर के लोगों ने ही बच्ची के शव को दफना दिया. कोयली देवी ने कहा बच्ची को कोई बीमारी नहीं थी. बाबूलाल मरांडी द्वारा पेंशन के बारे पूछा गया, तो कोयली ने बताया कि उसे पेंशन नहीं मिलता.
बताया गया कि बच्ची के मृत्यु के बाद प्रखंड प्रशासन से एक बोरा चावल व दाल मिला है. महिला संगठन द्वारा 2000 रुपये की मदद मिली है. बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से कहा कि भूख से किसी की मृत्यु होना शर्मनाक बात है. सरकार के पास आवाज उठायेंगे. मौके पर थाना प्रभारी सामुएल लिंडा, सुभाष साहू , दीपा बड़ाइक, योगेंद्र प्रताप सिंह, रामेश्वर सिंह, तुलसी साहू व निलेश तिर्की समेत कई कार्यकर्ता थे.
सहायता राशि दी गयी : सरकार द्वारा घोषणा की गयी सहायता राशि बुधवार को प्रभावित परिवार को दी गयी. कोयली देवी को अनुमंडल पदाधिकारी जगबंध महथा व बीडीओ ने 50 हजार रुपये का चेक सौंपा. इधर, प्रशासन द्वारा परिवार को अंत्योदय कार्ड भी मुहैया करा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement