ज्ञापन में कहा गया है कि कारीमाटी गांव में संतोषी कुमारी की मौत भूख से हो गयी है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उक्त परिवार को छह माह से राशन नहीं मिला था. परिणाम स्वरूप बच्ची की मौत हो गयी. ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार गरीबी दूर करने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर लोगों की मौत भूख से हो रही है. सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना फेल हो चुकी है.
उक्त परिवार को पूरी सहायता मिलनी चाहिए अन्यथा युवा कांग्रेस आंदोलानात्मक रुख अख्तियार करेगी. ज्ञापन सौंपने वालों में मनीर बखला, वारिस रजा, अब्राह्म लकड़ा, आकाश सिंह, अशोक लकड़ा , महावीर बड़ाइक, अंकेश मिश्रा, अचल केरकेट्टा, अनमोल महतो, रंथु बड़ाइक, साहब खान व जमील खान सहित अन्य शामिल हैं.