मनिका: थाना क्षेत्र के कुमांडीह गांव निवासी मनीष सिंह कि पुत्री रिया कुमारी (14 वर्ष) ने मंगलवार की देर शाम फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह बीएस डीएवी लातेहार की कक्षा नौ की छात्रा थी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रिया प्रतिदिन कि तरह स्कूल से लौट मनिका स्थित किराये के मकान में अपनी दादी के साथ रही.
पिता मनीष सिंह जब मेदिनीनगर से लौटे, तो रिया ने रात में पूजा के चांदी का सिक्का लाने को कही. घर से कपड़ा बदल कर पिता बाजार कि ओर गये. इसके बाद उसने अपनी दादी को चाय बनाने के लिए कही. दादी किचेन में चाय बनाने चली गयी. जब वह वापस चाय लेकर लौटी, तो कमरे का दरवाजा बंद था. उन्होंने खिड़की से देखा, तो रिया पंखे से रस्सी बांध कर लटकी हुई थी. दादी ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक लोग दरवाजा को तोड़ कर अंदर जाकर उसे पंखा से नीचे उतारा. फिर पिता को फोन कर बुलाते हुए बच्ची को तुंबागाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर रिया की मां गांव में पारा शिक्षिका है, वह कुमांडीह में ही थी. सूचना पाकर वह मनिका पहुंची. घटना की सूचना मिलते मनिका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. बुधवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया. घटना के बाद रिया के माता-पिता समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है. समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया था.