इस पर डीसी ने कहा कि उनका सामूहिक विरोध करें. बाहरी तत्व गांव में आकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाएं लेने से मना करते हैं जबकि खुद वे लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों में कार्य करते हैं. जो भी व्यक्ति सरकार द्वारा प्रदत्त बुनियादी सुविधा न लेने-देने व विकास से वंचित रखने की मंशा पाले हुए है, ऐसे असामाजिक लोगों का पुरजोर विरोध करें.
उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज करायें. जिला प्रशासन उन पर कार्रवाई करेगा. डीसी ने ग्रामीणों से अत्याचार व शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने की अपील की. उनके गांव का दौरा करने की भी बात कही. मौके पर डीडीसी मृत्युंजय वर्णवाल, एसी रंजीत लाल, मुख्यालय डीएसपी विकास आनंद लागुरी सहित अन्य मौजूद थे.