27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां काली के दर पे आज उमड़ेंगे श्रद्धालु….जानें रांची में कहां-कहां बना है पूजा पंडाल

रांची : आज मां काली की पूजा-अर्चना होगी. सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. काली मंदिरों को सजा-संवार दिया गया है. रांची के अधिकतर पूजा पंडालों में मां की प्रतिमा स्थापित कर दी गयी है. रात में पुष्पांजलि और आरती होगी. मेन रोड स्थित काली मंदिर में रात नौ बजे से पूजा शुरू होगी. […]

रांची : आज मां काली की पूजा-अर्चना होगी. सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. काली मंदिरों को सजा-संवार दिया गया है. रांची के अधिकतर पूजा पंडालों में मां की प्रतिमा स्थापित कर दी गयी है. रात में पुष्पांजलि और आरती होगी. मेन रोड स्थित काली मंदिर में रात नौ बजे से पूजा शुरू होगी. देर रात हवन के बाद प्रसाद वितरण होगा. कई जगहों पर बुधवार की रात को ही पूजा-अर्चना की गयी.
650 ग्राम सोने के गहनों से माता का शृंगार
रांची : काली पूजा स्वागत समिति, हरमू रोड के पूजा पंडाल का पट बुधवार रात 12 बजे भक्तों के लिए खोल दिया गया. आचार्य गणेश दत्त पाठक ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करायी. समिति की ओर से इस वर्ष लोगों के कल्याण के लिए पांच हजार से अधिक घरों में अक्षत व सुपारी का वितरण किया गया था.
बुधवार शाम तक लोगों ने अक्षत व सुपारी को पंडाल को सौंप दिया. रात में महानुष्ठान यज्ञ में सबकी मनोकामना पूरी होने की कामना की गयी. यहां श्रद्धालु इस वर्ष पंडाल में कलर्स चैनल पर प्रसारित धारावाहिक महाकाली के मां काली के रूप का दर्शन करेंगे.
माता का शृंगार 650 ग्राम शुद्ध सोने के गहनों से किया गया है. पंडाल की ऊंचाई 45 और चौड़ाई 40 फीट है़ पंडाल के निर्माण में घास की चटाई व त्रिपुरा घास की महीन कारीगरी दिखायी गयी है. पूजा समिति के अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने बताया कि 20 अक्तूबर को महाआरती की जायेगी. इसमें 1111 दीपों से माता की आरती की जायेगी. इस दौरान पॉलिथीन के उपयोग को नकारने के लिए संकल्प लिया जायेगा. दोपहर 12 बजे महाभोग भंडारा होगा़ 22 अक्तूबर को भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी.
रांची में अयोध्या के श्रीराम मंदिर का दर्शन
कुसई काली पूजा समिति के पूजा पंडाल का हुआ उदघाटन
रांची. कुसई काली पूजा समिति की अोर से इस वर्ष अयोध्या के प्रस्तावित श्री राम मंदिर का प्रारूप बनाया गया है. बुधवार की रात मां काली की आराधना की गयी. इसके साथ ही पंडाल का पट खोल दिया गया. 24 को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी. समिति की अोर से भव्य गेट लाइट लगायी गयी है. इसमें मां दुर्गा के नव स्वरूपों का दर्शन हो रहा है. साइड लाइट में कई कलाकृति भक्तों को आकृष्ट कर रही है.
यहां मीना बाजार भी लगाया गया है. टोराटोरा, राम झूला, ब्रेक डांस, चांद-तारा, ड्रैगेन आदि लगाये गये हैं. खाने-पीने का स्टॉल भी लगाया गया है. पंडाल का उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, भाजपा की सीमा शर्मा और विजय पाठक ने किया. समिति की अोर से अतिथियों को सम्मानित भी किया गया. इस माैके पर प्राे विजय सिंह, जीएनएस मुंडा आदि भी माैजूद थे. पूजा के आयोजन में समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार (बबलू), मनीष राज , कौशल कुमार, विनय कुमार, निरंजन कुमार और मनीभूषण झा आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
नव युवक काली पूजा समिति , साइट फाइव
रांची़ : नव युवक काली पूजा समिति साइट फाइव, एचइसी की ओर से काली पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ पंडाल का उदघाटन गुरुवार की शाम सात बजे समिति के अध्यक्ष करेंगे़ यहां 14 वर्षों से पूजा का आयोजन हो रहा है. काल्पनिक मंदिर का पंडाल बनाया गया है. इसकी ऊंचाई 40 फीट है. इसपर एक लाख 20 हजार रुपये खर्च हुए हैं. वहीं मां काली की प्रतिमा की ऊंचाई 13 फीट की है़ आकर्षक लाइटिंग की गयी है़ ताेरण द्वार बनाये गये हैं. इस दौरान बच्चों के लिए डांस, कविता पाठ, म्यूजिक, कैंडल जलाओ जैसी प्रतियोगिताएं होंगी. अभिभावक के लिए म्यूजिकल चेयर जैसे गेम होंगे़
20 अक्तूबर दोपहर दो बजे से खिचड़ी भोग का वितरण होगा़ शाम सात बजे से जमशेदपुर की जागरण मंडली भक्ति गीत पेश करेंगी़ पूजा के आयोजन में अध्यक्ष अर्चित आनंद, उपाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव दीपक गुप्ता, महासचिव गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष रवि, अंकित सिंह, मनीष सिंह, संतोष, नीतीश, संजय, गोपाल, आनंद और राहुल मिश्रा आदि योगदान दे रहे हैं.
कॉस्मोस क्लब, बर्द्धमान कंपाउंड
रांची़ : बर्द्धमान कंपाउंड स्थित कॉस्मोस क्लब की ओर से भव्य रूप से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है़ पंडाल को देवलोक का प्रारूप दिया गया़ मां काली भक्तों को देवलोक से दर्शन देंगी. समिति के अध्यक्ष कौशिक चक्रवर्ती ने बताया कि बुधवार को मां काली की प्रतिमा स्थापित कर दी गयी़ आज सुबह 10 बजे से विधि-विधान से पूजा-अर्चना होगी़ इसके बाद पंडाल का पट खोल दिया जायेगा.
शनिवार को आॅरकेस्ट्रा की ओर से मां काली की महिमा का बखान किया जायेगा. रविवार को संगीत कार्यक्रम है़ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को होगा़ विसर्जन शोभायात्रा बर्द्धमान कंपाउंड से शुरू होगी, जो लाइन टैंक तालाब में समाप्त होगी. आयोजन में सचिव रोहन दास गुप्ता, कोषाध्यक्ष में सिद्धार्थ कुमार और अमित कुमार सहयोग कर रहे हैं.
न्यू काली पूजा समिति डोरंडा
रांची : न्यू काली पूजा समिति डोरंडा के पंडाल का उदघाटन शाम सात बजे होगा. मौके पर महामंडलेश्वर महंत सूर्यनारायण दास त्यागी, सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व मंत्री रामजी लाल सारडा उपस्थित रहेंगे. आयोजन में मोनू घोष, टापू घोष, विनय सिन्हा दीपू, नवरतन बाली, संजय घोष, सुनील महतो, अध्यक्ष शंभु गुप्ता, बबलू दास, मीठू घोष, बापी घोष, राकेश झा, सजल घोष, रोहित शारदा योगदान दे रहे हैं.
कला संगम काली पूजा समिति, धुर्वा
रांची : कला संगम काली पूजा समिति, जेपी मार्केट धुर्वा द्वारा काल्पनिक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल जूट व कपड़ा से बनाया गया है. आसपास आकर्षक लाइटिंग की गयी है. समिति के अध्यक्ष सोनू सिंह ने बताया कि यहां पूजा वर्ष 1968 से हो रही है. गुरुवार रात 12 बजे पंडाल का पट खुलेगा. 20 को महाभोग का वितरण होगा. पूजा के आयोजन में समिति के अजीत कुमार, सौरभ, संतोष, राजकुमार और सुमित सिंह योगदान दे रहे हैं.
अग्रदूत क्लब, प्लाजा सिनेमा कैंपस
रांची : प्लाजा सिनेमा कैंपस स्थित अग्रदूत क्लब में आज धूमधाम से काली पूजा की जायेगी. यहां 55 वर्षाें से काली पूजा हो रही है. शाम सात बजे महाप्रसाद का वितरण होगा. 20 अक्तूबर की शाम सात बजे से आरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा. 21 अक्तूबर की शाम सात बजे आरती व प्रसाद वितरण होगा. 22 अक्तूबर की शाम पांच बजे प्रतिमा का विसर्जन होगा. समिति के पूजा प्रभारी गोपाल कर्मकार, गुड्डू, जीत कर्मकार, कुणाल भट्टाचार्य व सन्नी रॉय हैं.
सत्य भारती युवक संघ, हिनू
रांची : सत्य भारती युवक संघ, हिनू द्वारा इंदिरा पैलेस में श्री श्री महालक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जा रहा है. संघ अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने बताया कि यहां पूजा वर्ष 1989 से हो रही है. मेदिनीनगर के सुनील पात्रो ने पंडाल का निर्माण किया है. मां लक्ष्मी मोर पंख से सुसज्जित नाव पर विराजमान हैं. चारों ओर पानी का दृश्य है. पंडाल का उदघाटन गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ करेंगे.
पूजा रात में 11.09 मिनट से शुरू होगी. 20 अक्तूबर को 1100 लीटर दूध से बनी खीर का भाेग लगाया जायेगा. 21 अक्तूबर को हलुआ का भोग लगाया जायेगा. पूजा के आयोजन में संघ के सूरज सिंह, हरेंद्र सिंह, भवानी सिंह, बिट्टू, सनी, रोहित, आनंद मोहन, चंद्रदेव दुबे, संजू कुमार और भोला सिंह योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें