Advertisement
रांची : दीपावली का बाजार गुलजार, उमड़ी भीड़
रांची : सभी प्रमुख चौक-चौराहों में दीपावली बाजार सजा हुआ है. बाजार में रुई की बत्ती से लेकर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां, पटाखे और अन्य पूजन सामग्रियां उपलब्ध हैं. गुरुवार दोपहर तक लोग दीपावली की जरूरत के अनुसार खरीदारी करेंगे. इस बार हिनू, सेक्टर-2, धुर्वा, डोरंडा, लालपुर, अपर बाजार, हरमू, अरगोड़ा, कडरू, […]
रांची : सभी प्रमुख चौक-चौराहों में दीपावली बाजार सजा हुआ है. बाजार में रुई की बत्ती से लेकर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां, पटाखे और अन्य पूजन सामग्रियां उपलब्ध हैं. गुरुवार दोपहर तक लोग दीपावली की जरूरत के अनुसार खरीदारी करेंगे. इस बार हिनू, सेक्टर-2, धुर्वा, डोरंडा, लालपुर, अपर बाजार, हरमू, अरगोड़ा, कडरू, बिरसा चौक, बूटी मोड़, थड़पखना, सेक्टर-3, कोकर, रातू रोड समेत अन्य इलाकों में लोगों ने बड़े पैमाने पर विभिन्न सामग्रियों के स्टॉल लगाये हैं. इन स्टॉलों में दीपावली की हर जरूरत की चीजें उपलब्ध हैं.
वंदनवार से लेकर स्टिकर
हैं खास आकर्षण
बाजार में माता लक्ष्मी को रिझाने के लिए वंदनवार से लेकर चरण पादुका के स्टिकर और एलइडी लाइट्स आकर्षित कर रहे हैं. इस बार डिजाइनर वंदनवार, चुनरी (मखमली) और साधारण, लक्ष्मी-गणेश की डिजाइनर मूर्तियां, साधारण मूर्तियां, माला और अन्य चीजें लोगों को एक ही जगह पर मिल रही हैं. मिट्टी के दीये की डिमांड काफी है. पिछले वर्ष की तुलना में कीमतों में मामूली बढ़ोत्तरी है, पर इससे लोगों का उत्साह कहीं कम नहीं हुआ है.
धान की बाली की भी बिक्री
बाजार में धान की बालियों की बिक्री भी अधिक हो रही है. कलश पर सभी घरों पर नये धान की बाली को चढ़ाया जाता है. सभी जगहों पर यह बालियां ग्रामीणों की तरफ से बेची जा रही हैं. इसके अलावा लावा, मूढ़ी, चीनी की मिठाइयां और बतासा भी लोग अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद रहे हैं.
मिठाइयों में लड्डू और काजू बरफी की मांग अधिक
बाजार में लड्डू साधारण और घी के लड्डू समेत काजू बरफी की खरीदारी लोग अधिक कर रहे हैं. साधारण लड्डू 180 रुपये किलो, जबकि घी का लड्डू 240-300 रुपये किलो तक बिक रहा है. काजू बरफी 400 से 500 रुपये किलो बेची जा रही है. कलाकंद और मिक्स मिठाई की मांग भी काफी अधिक है. कलाकंद और मिक्स मिठाई भी 400 रुपये से पांच सौ रुपये किलो तक बिक रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement