27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिसूचना जारी: रिम्स निदेशक पद से डॉ शेरवाल विरमित, कहा मैन पावर के बिना बेहतर चिकित्सा सेवा की कल्पना करना बेमानी है

रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल को विरमित कर दिया गया है. उनके स्थान पर रिम्स के डीन डॉ रमेश कुमार श्रीवास्तव को निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है. डॉ शेरवाल की नियुक्ति राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल दिल्ली में हो गयी है. इस […]

रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल को विरमित कर दिया गया है. उनके स्थान पर रिम्स के डीन डॉ रमेश कुमार श्रीवास्तव को निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है. डॉ शेरवाल की नियुक्ति राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल दिल्ली में हो गयी है. इस कारण उन्हें पद से मुक्त करने का आग्रह किया था.
रांची : डॉ रमेश कुमार श्रीवास्तव को रिम्स निदेशक का प्रभार सौंपने के बाद डॉ बीएल शेरवाल ने प्रभात खबर से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने रिम्स में करीब दो साल के अपने कार्यकाल और अनुभवों के बारे में बताया.

डॉ शेरवाल ने कहा : मैंने अपने कार्यकाल में रिम्स की बेहतरी के लिए जितना हो सके प्रयास किया, लेकिन पर्याप्त मैन पावर की कमी को दूर नहीं कर सका. किसी भी अस्पताल की बेहतर चिकित्सा में मैन पावर की अहम भूमिका होती है. अस्पताल में बिल्डिंग बन जाये, लेकिन मैन पावर ही नहीं रहे, तो सेवाएं कैसे शुरू की जा सकती हैं. रिम्स में कई सेवाएं इसी वजह से नहीं शुरू हो पा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजा है. पद सृजन होने का आश्वासन स्वास्थ्य सचिव ने दिया है.
सीटीवीएस और ट्रामा सेंटर की चाहत अधूरी रही : बकौल डॉ शेरवाल : मैं चाहता था कि अपने कार्यकाल में कार्डियेक थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) एवं ट्रामा सेंटर को शुरू होते देख सकूं. राज्य में इन दोनों सेवाओं को शीघ्र शुरू करने की जरूरत है. हालांकि, मुझे खुशी है कि सुपर स्पेशियलिटी विंग में पंजीयन सह कैश काउंटर, सेंट्रलाइज्ड ब्लड कलेक्शन सेंटर, कन्वोकेशन की शुरुआत कर पाया़ मुझे यहां आकर काम करने का अच्छा व स्वस्थ माहौल मिला. डॉक्टरों व कर्मचारियों ने काफी सहयोग किया. इस जगह को मैं हमेशा मिस करूंगा.
15 चिकित्सकों ने दिया आवेदन : रिम्स निदेशक पद के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास अब तक 15 चिकित्सकों के आवेदन आये हैं. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी चयन समिति द्वारा अावेदकों का इंटरव्यू लिया जायेगा. इसके बाद तीन नाम का चयन अंतिम रूप से किया जायेगा. इनमें से कोई एक रिम्स निदेशक के पद पर नियुक्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें