रांची: अलीगढ़ मुसिलम यूनिवर्सिटी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन ने सर सैयद अहमद खान की 200वीं जयंती मनायी़ इस अवसर पर तसलीम महल, मेन रोड में आयोजित कार्यक्रम में मो सारिक ने कहा कि सर सैयद अहमद ने शिक्षा के क्षेत्र में महती योगदान दिया, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है़.
पूर्ववर्ती छात्रों की जिम्मेवारी है कि वे इस अर्जित ज्ञान का लाभ समाज के अन्य लोगों तक पहुंचाये़ं जो फायदा हमें मिला है, उसे दूसरों तक पहुंचाने की आवश्यकता है़ वर्तमान परिस्थितियों में यह और महत्वपूर्ण हो गया है़.
शोहेब हसन ने कहा कि सर सैयद एक महान द्रष्टा थे़ हमें भी अपनी भावी पीढ़ियों को विजनरी बनाने की जरूरत है़ रांची चैप्टर को भी कुछ विशेष करना चाहिए़. कार्यक्रम में मौजूद रांची विवि के पूर्व वीसी प्रो एए खान, वरीय अधिवक्ता ए अल्लाम, झारखंड चैप्टर के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ नसीम अख्तर, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने सर सैयद के दिखायी राह पर चलने का आह्वान किया़.
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अशरफ आलम द्वारा तिलावते कुरान पाक से हुई़ कार्यक्रम की अध्यक्षता फहीम हैदरी ने की़ मंच का संचालन डॉ शाहनवाज कुरैशी ने की़ झारखंड चैप्टर के उपाध्यक्ष इबरारुल होदा, मो फैजी, गुलाम अली, एस अली, मंजर इमाम, मो नसीर इंजीनियर, सलीम खान मौजूद थे़.