24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3958 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को दिये जायेंगे डिलिवरी किट

रांची: राज्य भर के 3958 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में अब डिस्पोजल डिलिवरी किट दिये जायेंगे. इससे प्रशिक्षित नर्स या एएनएम आपात स्थिति में घर में जाकर ही माता का सुरक्षित प्रसव करा सकेंगी. स्वास्थ्य विभाग इसकी आपूर्ति के लिए निविदा जारी करने की तैयारी कर रहा है. बताया गया कि शुरुआत में माता को अस्पताल लाकर […]

रांची: राज्य भर के 3958 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में अब डिस्पोजल डिलिवरी किट दिये जायेंगे. इससे प्रशिक्षित नर्स या एएनएम आपात स्थिति में घर में जाकर ही माता का सुरक्षित प्रसव करा सकेंगी. स्वास्थ्य विभाग इसकी आपूर्ति के लिए निविदा जारी करने की तैयारी कर रहा है. बताया गया कि शुरुआत में माता को अस्पताल लाकर ही प्रसव कराने की बढ़ावा दिया जायेगा.

विशेष परिस्थिति में या जिन माताओं का घर पहाड़ पर हो, ऐसी स्थिति में उन माताओं का प्रसव उनके घर में ही प्रशिक्षित नर्स भेजकर कराया जायेगा. नर्स डिस्पोजल डिलिवरी किट लेकर जायेंगी. प्रसव के बाद यह किट किसी काम का नहीं रहेगा.

डब्ल्यूएचओ ने किया इनकार
विभागीय सूत्रों ने बताया कि आरंभ में सहिया और प्रशिक्षित दाई को यह किट देने की योजना थी. पर डब्ल्यूएचओ के गाइड लाइन के अनुसार प्रशिक्षित दाई या सहिया से प्रसव नहीं कराया जा सकता. डब्ल्यूएचओ द्वारा इसके लिए एएनएम को प्रशिक्षित करने का सुझाव दिया गया. इसके बाद ही विभाग द्वारा हेल्थ सब सेंटर में डिस्पोजल डिलिवरी किट भेजे जा रहे हैं. इसके पूर्व एएनएम को डिलिवरी के लिए प्रशिक्षित भी किया जायेगा.
सहिया को मिलेगा बेबी केयर किट
राज्य की 40 हजार सहिया को न्यू बोर्न बेबी केयर किट दिये जायेंगे. पूर्व में भी इन्हें किट दिये गये थे. अब नये सिरे से किट देने की तैयारी चल रही है. इसमें नवजात शिशु के लिए वैक्सीन से लेकर अन्य चिकित्सा उपकरण भी होंगे. ताकि जिन बच्चों का जन्म अस्पताल की जगह घर में हुआ है उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करायी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें