रांची : सीपीआइ (माओवादी) के कुख्यात नक्सली और सेंट्रल कमेटी के सदस्य सुधाकरण उर्फ सुधाकर रेड्डी के भाई बी नारायण और सहयोगी एस सत्यनारायण रेड्डी के मामले की जांच एनआइए करेगी. राज्य सरकार ने इसकी अनुशंसा केंद्र से की है. दोनों को 30 अगस्त 2017 को चुटिया से 25,15,100 रुपये नकद, 473 ग्राम सोना, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध में चुटिया थाना में 17 सीएलए एक्ट एवं यूएपी एक्ट के तहत कांड संख्या 180/2017 दर्ज किया गया है.
यह मामला प्रथमदृष्टया आतंकवाद व मनी लाउंड्रिंग से संबंधित तथा अंतरराजीय नक्सल, सीपीआइ (माओवादी) से जुड़ा माना गया है. मामले का खुलासा भी एनआइए के एसपी सीबी सुब्बा रेड्डी के प्रयास से ही हुआ था. दोनों आरोपी अभी जेल में हैं. दोनों को 30 अगस्त को रांची स्टेशन के पास से पकड़ा गया था.
इस मामले में यह बात सामने आयी थी कि दोनों आरोपी सुधाकरण से पैसे और सोना लेकर तेलंगाना जा रहे थे. तेलंगाना में ही सुधाकरण का घर है. उसके ठिकानों पर भी रांची पुलिस ने दबिश दी थी. हालांकि इस मामले में कुछ खास हाथ पुलिस को नहीं लगा. फिलवक्त एनआइए पूर्व मंत्री रमेश सिंह हत्याकांड के अलावा हजारीबाग में बरामद विदेशी हथियार के मामले की जांच कर रही है.