रांची: एचइसी और बीआइटी मेसरा राजधानी में बननेवाले स्मार्ट सिटी को लेकर वहां संयुक्त रूप से स्मार्ट ग्रिड बनायेंगे. यह बातें पिछले दिनों बीआइटी में चल रहे स्मार्ट ग्रिड की भूमिका विषयक प्रशिक्षण शिविर गियान के समापन में सामने आयीं. एचइसी के उप महाप्रबंधक (ऊर्जा) सुनील कुमार ने कहा कि कोर कैपिटल एरिया में स्मार्ट सिटी प्रस्तावित है. झारखंड सरकार की नयी योजना में स्मार्ट ग्रिड से बिजली की आपूर्ति की जायेगी. बीआइटी और एचइसी इसके लिए मिल कर संयुक्त रूप से काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि लोगों को किफायती दरों पर बिजली भी मिल पायेगी. डॉ विजयनाथ ने बताया कि स्मार्ट ग्रिड में बिजली के उत्पादन से लेकर बिजली के वितरण तक का काम पूरा किया जा सकेगा. इसके लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) का गठन करना होगा. इससे बिजली की खपत की पूरी जानकारी सर्वर को मिल पायेगी. जगह-जगह पर बिजली की चोरी रोकने के लिए स्मार्ट सेंसर भी लगाये जायेंगे. कार्यक्रम के दौरान तीस से अधिक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र दिया गया. पांच दिवसीय कार्यशाला के बारे में विभागाध्यक्ष डॉ पीआर ठाकुर ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया. मौके पर कुलसचिव एपी कृष्णा, डॉ पद्यमनाभन, डॉ आरसी झा, डॉ सीके पाणिग्रही समेत अन्य मौजूद थे.