रांची : मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने के लिए सरकार ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी का चयन कर लिया है. यह कंपनी प्रति परिवार प्रीमियम के रूप में 1068 रुपये सालाना लेगी. योजना के तहत राज्य सरकार 60.74 लाख लाभुकों के प्रीमियम का भुगतान करेगी. इस पर सालाना 648.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में आनेवाले लोगों को मिलेगा. योजना का लाभ बीपीएल, मनरेगा मजदूरों, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों, भवन व अन्य निर्माण कार्य में लगे मजदूरों, घरेलू कामगारों, फेरीवाले, बीड़ी मजदूर, सफाई कर्मचारी, ऑटो व टैक्सी चालक, रिक्शा चालक और कूड़ा चुननेवालों को मिलेगा. बीमा राशि के अलावा योजना के प्रचार प्रसार और लाभुकों को शिक्षित करने पर करीब 13 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है. इस काम के लिए रेखा खोसला और प्रेक्षिता पटवा नामक युवतियों की नियुक्ति के लिए पद सृजन की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
चार कंपनियों ने लिया था हिस्सा : सरकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने के लिए बीमा कंपनी के चयन से संबंधित टेंडर का निबटारा कर लिया है. टेंडर में चार कंपनियों ने हिस्सा लिया था. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने प्रति व्यक्ति 1289 रुपये, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने 1397 रुपये, ओरिएंटल इंश्योरेंस ने1712 रुपये और नेशनल इंश्योरेंस ने 1068 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से योजना को लागू करने का प्रस्ताव दिया था. नेशनल इंश्योरेंस की दर सबसे कम होने की वजह से इसका चयन किया गया है.
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ
- एक परिवार को इलाज पर 2.50 लाख रुपये तक के खर्च की कैशलेस सुविधा
- 2.50 लाख में से 50 हजार रुपये सामान्य बीमारी पर खर्च किये जा सकेगा
- योजना अवधि में पैदा होनेवाले बच्चों को इलाज की सुविधा मिलेगी
- योजना के पहले से बीमार होने पर भी लाभ मिलेगा
- दुर्घटना में मृत्यु पर दो लाख रुपये मुआवजा मिलेगा
- दुर्घटना में विकलांगता की स्थिति में एक लाख रुपये मुआवजा मिलेगा
- दो लाख रुपये असाध्य रोगों के इलाज पर खर्च किया जा सकेगा
- परिवार के सीनियर सिटीजन को इलाज के लिए 30 हजार रुपये अतिरिक्त मिलेगा
- योजना के तहत नहीं मिलनेवाली सुविधाएं
- खतना नहीं कराया जा सकेगा
- खास बीमारी की स्थिति में ही खतना कराया जा सकेगा
- प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा नहीं
- हार्मोन प्रत्यारोपण का लाभ नहीं मिलेगा
- लिंग परिवर्तन का लाभ नहीं मिलेगा
जिनकी बीमा राशि सरकार देगी (संख्या लाख में)
वर्ग संख्या
बीपीएल 27.08
मनरेगा 10.73
वृद्धा पेंशन 8.96
निर्माण मजदूर 1.48
घरेलू कामगार 0.76
फेरीवाले 0.67
बीड़ी मजदूर 0.32
सफाई कर्मचारी 0.01
ऑटो, टैक्सी चालक 0.01
रिक्शा चालक 0.01
कूड़ा चुननेवाले 0.008