रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि झारखंड को सफलता के शिखर पर पहुंचाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है़ झारखंड सुरक्षित व विकसित हो, यह भी हमारा प्रयास होना चाहिए़ उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग एक टीम की तरह आगे बढ़ें, सफलता अवश्य मिलेगी़ झारखंड को 2017 के अंत तक उग्रवाद व नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जायेगा. यह संकल्प झारखंड पुलिस व राज्य सरकार ने लिया है़ झारखंड पुलिस अपने इस लक्ष्य से नहीं भटकेगी. उक्त बातें उन्होंने रविवार को इप्सोवा के दीपावली मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही.
उन्होंने कहा कि इप्सोवा की कठिन तपस्या को झारखंड पुलिस सलाम करती है़ यह इप्सोवा के प्रयास का ही परिणाम है कि झारखंड पुलिस का मनोबल को ऊंचा करने वाला कॉलर ट्यून ‘सेवा ही लक्ष्य है’ मिला. इसे सीआइडी एसपी सुनील भास्कर ने लिखा और बॉलीवुड गायिका मेघा श्रीराम डालटन ने गाया. इस मौके पर डीजीपी ने इप्सोवा की पत्रिका प्रयास का विमोचन किया़.