18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टमाटर फिर 60 पर पहुंचा

रांची: राजधानी की सब्जी मंडियों में टमाटर समेत कई हरी सब्जियों की कीमतें फिर बढ़ गयी हैं. टमाटर 60 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं, दो हफ्ते में प्याज की कीमत करीब 25 रुपये बढ़ी है. फिलहाल, प्याज 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि स्थानीय स्तर पर टमाटर […]

रांची: राजधानी की सब्जी मंडियों में टमाटर समेत कई हरी सब्जियों की कीमतें फिर बढ़ गयी हैं. टमाटर 60 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं, दो हफ्ते में प्याज की कीमत करीब 25 रुपये बढ़ी है. फिलहाल, प्याज 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि स्थानीय स्तर पर टमाटर की आपूर्ति कम होने से टमाटर की कीमतें बढ़ गयी हैं, जबकि प्याज की खेप रांची मंडी तक नासिक से कम पहुंच रही है.

इसलिए प्याज की कीमतें भी बढ़ रही हैं. बाजार में आलू, पपीता, नेनुआ को छोड़ अन्य किसी भी सब्जी की कीमत कम नहीं है. स्थानीय मंडियों में पर्व और त्योहारों को लेकर भी सब्जियां महंगी कर दी गयी हैं. धनिया पत्ता, फूलगोभी, पत्ता गोभी सभी सब्जियां अब महंगी बिक रही हैं.

सब्जी दाम पहले दाम अब
आलू सादा 10 10
आलू लाल 12 12
टमाटर 30-35 60
प्याज 15 35
फूलगोभी 50-55 60-80
पत्तागोभी 40 40
नेनुआ 20 20
कद्दू 20 30
धनिया पत्ता 150 200
मिर्च 60 80
लहसून 60 60
नोट : सब्जियों की कीमत रुपये प्रति किलो में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें