22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए पुष्य नक्षत्र पर RANCHI में कितनी हुई खरीदारी और क्‍या रहा बाजार का माहौल

रांची : पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त पर लोगों ने खूब खरीदारी की. शनिवार की देर शाम तक बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ रही. लोगों ने सोना, चांदी व हीरा के आभूषण के अलावा कार, बाइक, एलइडी टीवी, स्मार्ट टीवी व मोबाइल की खरीदारी की. इसको लेकर कई लोगों ने पहले ही बुकिंग […]

रांची : पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त पर लोगों ने खूब खरीदारी की. शनिवार की देर शाम तक बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ रही. लोगों ने सोना, चांदी व हीरा के आभूषण के अलावा कार, बाइक, एलइडी टीवी, स्मार्ट टीवी व मोबाइल की खरीदारी की.
इसको लेकर कई लोगों ने पहले ही बुकिंग करा ली थी. बाजार के जानकारों के अनुसार, रांची में पुष्य नक्षत्र का बाजार लगभग 43 से 45 करोड़ रुपये का रहा. दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस में बिक्री और बढ़ेगी.
वाहनों की खूब हुई बिक्री : वाहनों की डिलिवरी को लेकर शहर के विभिन्न शो रूम में भीड़ दिखी. कई लोगों ने धनतेरस के लिए भी बुकिंग करायी. दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की खूब बिक्री हुई.
ग्राहकों को कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर विभिन्न शो रूम में विशेष व्यवस्था की गयी थी. पहले से बुकिंग कराये लोगों ने डिलिवरी ली. रांची में सामान्य दिनों में हर माह औसतन 1100 से अधिक चार पहिया वाहनों की बिक्री होती है. बाजार के जानकारों के अनुसार, अक्तूबर माह में यह आंकड़ा 3,500 से अधिक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.
पुष्य नक्षत्र पर सिर्फ रांची में 290 से अधिक कार की बिक्री हुई. इसकी औसत कीमत 14 करोड़ 50 लाख रुपये होती है. दो पहिया वाहनों की बिक्री में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. रांची में सामान्य दिनों में औसतन हर माह 6,000 से 6,500 दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है. औसतन हर दिन 200 से 216 दो पहिया वाहन बिक जाते हैं. शनिवार को 700 से अधिक दो पहिया वाहन बिके. प्रति वाहन औसत 55,000 रुपये के हिसाब से तीन करोड़ 85 लाख रुपये के वाहन बिके.
सर्राफा बाजार रहा गुलजार : पुष्य नक्षत्र पर सर्राफा बाजार भी गुलजार रहा. लोगों ने लाइटवेट ज्वेलरी की खूब खरीदारी की. ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वेलरी दुकानों की ओर से मेकिंग चार्ज में छूट से लेकर आकर्षक उपहार भी दिये. दुकानदारों ने कहा कि इस बार हीरे के आभूषणों की खूब बिक्री हुई. एंटीक और टेंपल ज्वेलरी भी काफी डिमांड में रही.
क्या कहना है संचालकों का
पुष्य नक्षत्र के मौके पर प्रेमसंस मोटर से लगभग 98 और नेक्सा प्रेमसंस से लगभग 50 गाड़ियों की डिलिवरी की गयी. कई लोगों ने धनतेरस के लिए भी बुकिंग करायी है.
पुनीत पोद्दार, सीएमडी, प्रेमसंस मोटर
सुबह से ही इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की खरीदारी के लिए शोरूम में भीड़ रही. लोगों ने एलइडी टीवी पर जोर दिया. लोगों ने रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन आदि की खरीदारी की.
मो गयासुद्दीन, प्रोपराइटर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
लोगों ने लाइटवेट और एंटीक ज्वेलरी को खूब पसंद किया. ग्राहकों के लिए लाइटवेट से लेकर हैवी ज्वेलरी की पूरी रेंज रखी गयी थी. धनतेरस में भी अच्छी बिक्री होगी.
सुशील गुप्ता, प्रोपराइटर, मां गायत्री ज्वेलर्स
फर्नीचर बाजार : इस मौके पर लोगों ने फर्नीचर से लेकर होम फर्निशिंग की खूब खरीदारी की. लोगों ने फैब्रिक और लेदर सोफा को खूब पसंद किया. कई लोगों ने धनतेरस के लिए भी बुकिंग करायी. लोगों को दुकानदारों को कई ऑफर भी दिये गये.
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी रौनक
पुष्य नक्षत्र पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी रौनक दिखी. आसान फाइनेंस से बिक्री ने काफी जोर पकड़ा. लोगों ने खूब खरीदारी की. लोगों ने एलइडी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवन आदि की खरीदारी की. लोगों ने सबसे अधिक एलइडी टीवी की खरीदारी की. लोगों ने आॅफरों का जम कर लाभ उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें