रांची:जदयू विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को रिमांड अवधि समाप्त होने पर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने राजा पीटर की रिमांड दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया. एनआईए ने कोर्ट से राजा पीटर से पूछताछ के लिए रिमांड की अवधि बढ़ाये जाने की मांग की थी. कोर्ट ने एनआइए की मांग को स्वीकार कर लिया और पूर्व मंत्री को और दो दिनों लिए एनआइए की रिमांड में भेज दिया.
गौरतलब हो कि राजा पीटर की रिमांड अवधि शुक्रवार को ही समाप्त हो गयी. शनिवार को जब राजा पीटर को कोर्ट में पेश किया गया तो पेशी के दौरान कोर्ट रूम में वह अचानक बेहोश हो गया. जिसके बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इसके पहले खबर थी कि राजा पीटर की जांच के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया.
इससे पहले पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को एनआइए की टीम ने शुक्रवार शाम चार बजे तमाड़ लेकर पहुंची. वहां पर राजा पीटर के कार्यालय में ही उनसे पूछताछ की. इस दौरान किसी को भी कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया. रात आठ बजे टीम वहां से लौटी.