Advertisement
रांची : मांगों को लेकर बीएसएसआर का प्रदर्शन, निकाला जुलूस
रांची : बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव (बीएसएसआर) यूनियन ने गुरुवार को मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. राज्य भर से आये यूनियन के सैकड़ों सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकाला तथा अंत में नेपाल हाउस सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन व सभा की. अखिल भारतीय दवा कर्मचारी महासंघ के सचिव मंडल के सदस्य संजय […]
रांची : बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव (बीएसएसआर) यूनियन ने गुरुवार को मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. राज्य भर से आये यूनियन के सैकड़ों सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकाला तथा अंत में नेपाल हाउस सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन व सभा की.
अखिल भारतीय दवा कर्मचारी महासंघ के सचिव मंडल के सदस्य संजय चटर्जी, सीटू के राज्य महामंत्री प्रकाश विप्लव, बीएसएसआर यूनियन के महामंत्री देवाशीष राय, यूनियन के अध्यक्ष अनिर्वाण बोस, सचिव मंडल के सदस्य विश्वजीत देव, सुब्रतो विश्वास व उपाध्यक्ष केडी प्रताप ने सभा को संबोधित किया तथा सरकार से यूनियन की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की. धन्यवाद ज्ञापन संगठन के संयुक्त महामंत्री असीम कुमार हलधर ने किया.
यूनियन की मुख्य मांगें : एसपीइ एक्ट के तहत सख्त प्रवर्तन सुनिश्चित हो. सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए नयूनतम वेतन 18 हजार रुपया देने, कानूनी तौर पर परिभाषित कार्य क्षेत्र में काम का अधिकार सुनिश्चित हो. समान कार्य के समान वेतन मिले तथा दवा में जीएसटी खत्म करने की मांग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement