24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्रधानमंत्री मुद्रा प्रोत्साहन अभियान का शुभारंभ, बैंक ऋण ही नहीं जानकारी भी दें: सिन्हा

रांची : सूबे के बैंक अब केवल ऋण ही नहीं देंगे बल्कि पूरी भी जानकारी देंगे. कई व्यवसायों के लिए नाबार्ड के तहत पैकेज बनाया जा रहा है. इसमें मुर्गी पालन, मछली, मधुमक्खी पालन, टेलरिंग सहित छोटे-छोटे काराेबार शामिल हैं. व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. जैसे व्यवसाय में क्या-क्या जरूरत है. यह […]

रांची : सूबे के बैंक अब केवल ऋण ही नहीं देंगे बल्कि पूरी भी जानकारी देंगे. कई व्यवसायों के लिए नाबार्ड के तहत पैकेज बनाया जा रहा है. इसमें मुर्गी पालन, मछली, मधुमक्खी पालन, टेलरिंग सहित छोटे-छोटे काराेबार शामिल हैं.
व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. जैसे व्यवसाय में क्या-क्या जरूरत है. यह बातें केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में कही. श्री सिन्हा भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के तत्वावधान में आयोजित प्रधानमंत्री मुद्रा प्रोत्साहन अभियान के मौके पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि झारखंड में पांच लाख लाभुकों को मुद्रा योजना के तहत 2,450 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है. पहले बैंकों में जाने पर सहयोग नहीं करते थे. अब बैंक उनका स्वागत करते हैं. मुद्रा योजना से देश की उन्नति हो रही है.
आज हर लोगों के लिए मुद्रा योजना मददगार साबित हो रहा है. चाहे वह रिक्शा चालक हो या चाट पकौड़े बेचने वाले हो. बिना किसी गारंटी के ऋण प्राप्त कर वह अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं या विस्तार कर सकते हैं.
प्लानिंग कम फाइनांस विभाग के सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि अधिक-से-अधिक लोगों को बैंकिंग सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए जन-धन योजना के तहत झारखंड में एक करोड़ से अधिक लोगों का बैंक खाता खोला गया. वहीं 23 लाख लाभुकों को इंश्योरेंस का लाभ दिया गया. जबकि 86 प्रतिशत बैंक खातों को आधार से जोड़ दिया गया है. वित्तीय सेवाओं में बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया गया है.
बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक एके दास ने कहा कि यह युवाओं का देश है. मुद्रा योजना के तहत आम लोगों के जीवन को सरल व सुगम बनाना है.
पांच लाख लाभुकों को मिला है 2450 करोड़ रुपये का ऋण
ऋण बांटे गये : कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने विभिन्न लाभुकों को ऋण के चेक बांटे. कार्यक्रम में शोभा देवी, रेशमा सिंह, दिवाकर गोपा, प्रणय कुमार मिश्रा, दीपिका कच्छप, रूपा महिला मंडल, आर्य महिला संघ और स्टैंड अप इंडिया के तहत अमित सारस्वत, अमित मुंडा एवं कालिंदर को चेक दिया गया.
मौके पर डीएफएस, एमओएफ के डिप्टी सेक्रेटरी अंशुमन शर्मा, आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक पैट्रिक बारला आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन एसएलबीसी के जीएम प्रसाद जोशी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें